Advertisement

बलूचिस्तान के समर्थन में उतरे सिंगर अभिजीत, कहा उनके लिए रिकॉर्ड करूंगा गाना

सिंगर अभिजीत बलूचिस्तान के लोगों के समर्थन में उतरे, कहा बलूचिस्तान के लिए रिकॉर्ड करेंगे गाना. बलूचिस्तान के लोगों के लिए बोले, 'हम आपसे प्यार करते है, आप एक कदम बढ़ाओ, हिंदुस्तान आपके लिए दो कदम बढ़ाएगा, बांकी मोदी जी पर छोड़ दो.'

मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य
अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

हमेशा सुर्खि‍यों में रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बलूचिस्तान के आजादी में खुलकर अपना समर्थन जताते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, 'इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की किसी भारतीय प्रधामंत्री ने बलूचिस्तान के लिए आवाज उठाई. जो हो सकता है सियासी तौर पर गलत हो, लेकिन उनको सलाम'.

Advertisement

अभिजीत ने आगे एक और ट्वीट करते हुए बलूचिस्तान के समर्थन में कहा, 'हम आपसे प्यार करते है, आप एक कदम बढ़ाओ, हिंदुस्तान आपके लिए दो कदम बढ़ाएगा, बांकी मोदी जी पर छोर दो.'

अभिजीत के ट्विटर पर इस तरह के बयान के बाद बलूचिस्तान के लोगों ने काफी तादाद में आभार जताते हुए अभिजीत का शुक्रिया कहा और बताया कि‍ आपका बहुत बड़ा फैन फॉलोइंग है यहां, हम बेहद बहुत खुश हैं जो आपने हम लोगों की आवाज सुनी. इसके बाद बलूचिस्तान के रहने वाले बहराम बलोच नामक एक शख्स ने अभिजीत से शुक्रिया जताते हुए पूछा, 'क्या आपका बलूचिस्तान के ऊपर कोई गाना गाने का इरादा है ?'. इस पर जवाब देते हुए अभिजीत ने कहा 'आप लिरिक्स भेजिए, हम उसे गाएंगे और रिकॉर्ड करंगे', इस पर उस बहराम बलोच ने जवाब देते हुए कहा, 'आपके समर्थन लिए धन्यवाद सर, मैं आपको जल्द ही गाने के लिरिक्स भेजूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement