Advertisement

महिला पत्रकार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे अभिजीत, शिकायत हुई दर्ज

विवाद तब पैदा हुआ जब अभिजीत ने चेन्नई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या को लव जिहाद का मामला बताया. उन्होंने गलत तरीके से यह संकेत देने की कोशिश की कि उस पर हमला किसी मुस्लिम ने किया.

अभिजीत अभिजीत
लव रघुवंशी/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

गायक अभिजीत एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. महिला पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने अभिजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं. गायक पर ट्विटर पर महिला पत्रकार के साथ बहस के दौरान उनके और अन्य मीडिया कर्मियों के खिलाफ गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है. अभिजीत के खिलाफ दिल्ली के वसंत विहार थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

Advertisement

विवाद तब पैदा हुआ जब अभिजीत ने चेन्नई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या को लव जिहाद का मामला बताया. उन्होंने गलत तरीके से यह संकेत देने की कोशिश की कि उस पर हमला किसी मुस्लिम ने किया.

जब महिला पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी और अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने कहा कि अनावश्यक सांप्रदायिक उन्माद भड़काने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए तो अभिजीत ने उनके खिलाफ ‘एक बूढ़ी महिला’ जैसे अपशब्द का इस्तेमाल किया. चतुर्वेदी ने कहा कि गायक का ट्वीट ‘महज अश्लीलता और गलत आचरण’ वाला था और वह उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगी.

चतुर्वेदी ने कहा, ‘उन्होंने मेरे खिलाफ सभी तरह के लोडेड, अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया. यह सब इसलिए शुरू हुआ क्योंकि वह चेन्नई मामले में यह सूचना ट्वीट कर रहे हैं. और मैंने कहा कि इस तरह की चीजों से दंगा शुरू हो सकता है.’ उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस उन तक पहुंची है और अभिजीत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisement

 

उन्होंने कहा, ‘मैंने महसूस किया कि बस बहुत हो चुका. पत्रकार और महिला के तौर पर हमें ट्विटर पर पर्याप्त निशाना बनाया जा रहा है. जिन यौन संकेतों का हम सामना करते हैं उससे में उकता चुकी हूं.’ गायक अपने हिंदू समर्थक रुख के लिए जाने जाते हैं. विवादों से उनका नया नाता नहीं है. वह पहले भी पाकिस्तानी गायकों और कलाकारों को निशाना बना चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement