Advertisement

कनिका कपूर को सोना मोहपात्रा ने लगाई लताड़, बताया गैर-जिम्मेदार

कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है. जब से कनिका की खबर आई है तभी से लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.

सोना मोहपात्रा सोना मोहपात्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने शुक्रवार को दुनिया को अपने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर दी. अपने इंस्टाग्राम पेज पर कनिका ने एक लंबी पोस्ट लिखकर बताया कि कैसे उन्हें 4 दिन से फ्लू था और अब उनमें कोरोना वायरस पाया गया है.

कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है. खबरों के मुताबिक, कनिका कपूर एयरपोर्ट सिक्योरिटी को झांसा देकर वहां से निकाल आई थीं. इसके बाद उन्होंने लखनऊ में कई पार्टियों में हिस्सा लिया और लगभग 100 से ज्यादा लोगों से मिलीं. जब से कनिका की खबर आई है तभी से लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.

Advertisement

कनिका को लताड़ा

अब सिंगर सोना मोहपात्रा ने कनिका कपूर को ट्विटर के जरिए लताड़ा है. सोना ने अपने ट्वीट में कनिका कपूर को गैर-जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा, 'बात ये है कि कनिका कपूर ने भारत में आने के बाद अपनी ट्रैवल हिस्ट्री को छुपाया (भगवान जाने कैसे), लखनऊ, मुंबई में इवेंट्स का हिस्सा बनीं और 5 स्टार में रहते हुए पार्टियों में गईं वो भी तब जब उन्हें वायरस था. तो जो भी लोग मुझे ज्ञान दे रहे हैं, यहां देख लो.'

सोना ने सांसद दुष्यंत कुमार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'और हां जो नेता और लीडर हमें सोशल डिस्टेन्स का ज्ञान दे रहे हैं वो खुद कोरोना वायरस के बीच पार्टियों में जा रहे हैं. एमपी और यूपी के हेल्थ मिनिस्टर दुष्यंत कुमार खुद कनिका कपूर के साथ थे. कर्नाटक के सीएम 2000 लोगों के साथ मिलकर शादी में गए थे.

Advertisement

आलिया भट्ट के लिए फोटोग्राफर बने रणबीर कपूर, साथ देखा सनसेट

इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने की कोरोना से बचने की क्यूट अपील, वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि कनिका कपूर से मिलने वाले लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. उनके परिवारवालों की भी जांच की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement