Advertisement

बोले अक्षय- एक्ट्रेस को चूसा हुआ आम नहीं होना चाहिए, सोनाक्षी ने दिया जवाब

सोनाक्षी ने कहा कि मेरी और अक्षय की अच्छी दोस्ती हैं और हम दोनों के साथ भी काफी कंफर्टेबल है तो वो एक दोस्त के बारे में बात कर रहे हैं, किसी राह चलते शख्स के बारे में बात नहीं कर रहे थे.

अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

मिशन मंगल में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने को-स्टार को डिफेंड किया है. दरअसल साल 2012 में अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था, सोनाक्षी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं जिनका खुद का एक्टिंग का स्टायल है. उनका फिगर एकदम पारंपरिक भारतीय की तरह है और वे साइज जीरो नहीं हैं. खाते पीते घराने की लगती है. मैं प्योर पंजाबी हूं. मुझे ऐसी हीरोईन अच्छी लगती हैं जो हरी भरी हो. चूसा हुआ आम ना लगे. 

Advertisement

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के इस कमेंट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और उन्होंने अक्षय पर आरोप लगाया था कि उनका ये कमेंट महिला विरोधी हैं और उन्होंने अपने कमेंट से महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया है.  अब सोनाक्षी ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

सोनाक्षी ने साधा ट्रोल्स पर निशाना

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अक्षय कुमार को इस मामले में समर्थन दिया है और उन्होंने कहा है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. सोनाक्षी पर दिए गए कमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं ये कहना चाहती हूं कि ट्रोलर्स के पास जिंदगी में कुछ भी अच्छा करने के लिए नहीं है तो इसलिए वो ये सब हरकतें करते हैं. लोगों को समझना चाहिए कि मुझे अपने करियर की शुरुआत में काफी बॉडी शेम किया गया था जबकि मैंने उस समय 30 किलो वजन घटाया था और अक्षय ने जो कहा है कि वो कहीं ना कहीं उसी शेमिंग की प्रतिक्रिया की सेंस में कहा होगा.

Advertisement

उन्हें समझना चाहिए कि मेरी और अक्षय की अच्छी दोस्ती हैं और हम दोनों के साथ भी काफी कंफर्टेबल है तो वो एक दोस्त के बारे में बात कर रहे हैं, किसी राह चलते शख्स के बारे में बात नहीं कर रहे थे. वे मुझे एक जेंटलमैन की तरह डिफेंड कर रहे थे. और जब मुझे इस चीज से कोई समस्या नहीं है तो उन लोगों को इन बकवास बातों पर फोकस कर इसका मुद्दा बनाने की क्या जरुरत है?

खानदानी शफाखाना में नजर आई एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया ने सेलेब्स की जिंदगी को मुश्किल बनाया है क्योंकि अब सब कुछ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर होता है. एक बार कोई मामला बाहर आ गया तो आ गया और फिर हर कोई उस मामले में राय देने लगता है. सेलेब्रिटी होने के चलते मैं ऑनलाइन जो भी पोस्ट करती हूं उसके लिए भी जिम्मेदार होती हूं और लोगों को भी ऐसा ही करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement