Advertisement

सोनम कपूर की 'नीरजा' ने तोड़ा प्रियंका चोपड़ा की 'मैरी कॉम' का रिकॉर्ड

डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म 'नीरजा' पिछली 19 फरवरी को रिलीज हुई. 5 जनवरी 1986 को हाइजैक हुई पैन एम फ्लाइट की हेड फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित यह फिल्म ऑडियंस के बीच धूम मचा रही है.

फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर फिल्म 'नीरजा' में सोनम कपूर
दीपिका शर्मा
  • मूुंबई ,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

वास्तविक जीवन पर आधारित सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'नीरजा' ने तीसरे हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर 65.24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने महिला केन्दि्रत एक अन्य फिल्म 'मैरी कॉम' के कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ' नीरजा ने फिल्म 'मैरी कॉम' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. शुक्रवार को 1.15 करोड़, शनिवार 2.20 करोड़, रविवार 2.69 करोड़ और सोमवार 1.45 करोड़, कुल कमाई 65.24 करोड़ रुपये.

Advertisement

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सोनम कपूर की यह फिल्म न सिर्फ सुपरहिट है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस भी कर रही है. अपने ओपनिंग दिन में ही इस फिल्म ने 4.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. रिलीज के दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस से 7.60 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है.

राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म में नीरजा भनोट की कहानी दिखाई गई है जो पैन एम एयरवेज के मुंबई-न्यूयार्क की एक उड़ान में वरिष्ठ परिचारिका थी. 1986 में कराची हवाई अड्डे पर विमान को अगवा किए जाने के दौरान यात्रियों का जीवन बचाती हुई वह मारी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement