Advertisement

सोनम को इस उम्र में शुरू हुआ था पीरियड्स, कहा- टेंशन में रहती थीं

सोनम कपूर आज कल अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' का प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म रुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते सैनेटरी नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई थी. प्रमोशन के दौरान सोनम से उनके पहले पीरियड्स के बारे में पूछा गया.

पैडमैन में अक्षय कुमार, सोनम कपूर पैडमैन में अक्षय कुमार, सोनम कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

सोनम कपूर आज कल अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' का प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म रुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते सैनेटरी नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई थी. प्रमोशन के दौरान सोनम से उनके पहले पीरियड्स के बारे में पूछा गया.

उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया- जब मैं 15 साल की थी तब मेरा पीरियड्स शुरू हुआ था. मुझसे पहले मेरे दोस्तों के पीरियड्स शुरू हो गए थे. मैं उदास थी कि मेरे अभी तक क्यों नहीं शुरू हुए. मैं अपने पेरेंट्स को कहती थी कि मेरे साथ कुथ समस्या है तभी मेरे शुरू नहीं हो रहे. आखिरकार जब मेरे पीरियड्स शुरू हुए तब मुझे बहुत खुशी मिली.

Advertisement

अक्षय ने बताया- 20 साल की उम्र में  पीरियड्स के बारे में पता चला था

उनसे पूछा गया कि वो पीरियड्स के लिए दूसरी महिलाओं को क्या सुझाव देना चाहेंगी. उन्होंने कहा- दर्द में हॉट पैक्स मदद करते हैं. ज्यादा पानी पीना चाहिए. ज्यादातर लोगों को लगता है कि इस समय आराम करना चाहिए, लेकिन इस समय ज्यादा वर्कआउट करना चाहिए.

गांव की महिलाओं की स्थिती के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा- सिर्फ 12% महिलाएं ही सैनेटरी नैपकिन यूज करती हैं. यह संख्या बहुत कम है.  कुछ समय पहले सोनम ने ट्वीट कर कहा था कि पैडमैन फिल्म के लिए अक्षय ही सही च्वाइस थे.

पैडमैन का नया गाना रिलीज, बड़े सपने देखना सीखा रहे हैं अक्षय कुमार

'पैडमैन' बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जो मेन्सटूरेशन हाइजिन के प्रति जागरुक करता है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म को ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं और आर बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को आर बाल्की ने लिखा भी है. फिल्म में अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement