Advertisement

'तम्मा-तम्मा' गाने की शूटिंग शुरु, वरुण-आलिया ने ट्वीट किया फोटो

'तम्मा-तम्मा' गाने को एक नए फ्लेवर में आप आलिया और वरुण की आने वाली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' में देखेंगे.

तम्मा-तम्मा गाने की शूटिंग शुरू तम्मा-तम्मा गाने की शूटिंग शुरू
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

वरुण धवन और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' 2014 की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का सीक्वेल है.

मूवी के फस्ट लुक को देखकर दर्शक काफी उत्साहित थे. अब एक और अच्छी खबर आई है. दोनों कलाकारों ने फिल्म के गाने 'तम्मा-तम्मा' के शूटिंग शुरु होने की एक फोटो पोस्ट की है.

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई 'बेफिक्रे', जानें पहले दिन का कलेक्शन

Advertisement

'तम्मा-तम्मा' गाना वास्तव में 1990 में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'थानेदार' का है. जिसे एक नए फ्लेवर में आप आलिया और वरुण की आने वाली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' में देखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement