Advertisement

कमल हासन ले रहे हैं ये खास फिटनेस ट्रेनिंग, जानें क्या है वजह

कमल हासन फिल्म इंडियन 2 में अपने रोल के लिए वजन कम कर रहे हैं. खबरों की मानें तो वे अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए यूएस के एक शख्स की निगरानी में ट्रेनिंग भी कर रहे हैं.

कमल हासन कमल हासन
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन अपनी 1996 की फिल्म इंडियन का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रिप्ट की मांग के अनुसार उन्हें फिल्म में अपने किरदार को लेकर वजन कम करते नजर आएंगे.

सूत्रों के मुताबिक उन्हें फिल्म में अपने रोल के लिए वजन कम करना पड़ेगा. वे अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए यूएस के एक शख्स की निगरानी में ट्रेनिंग भी कर रहे हैं.

Advertisement

कुछ साल पहले कमल एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे जिसमें उनका पैर घायल हो गया था. इस वजह से उनका वजन पहले से बढ़ गया है. खबरों की मानें तो वे लगभग वैसे ही रोल में नजर आएंगे जैसा रोल उन्होंने फिल्म के पहले भाग में प्ले किया था.

फिल्म के निर्देशक शंकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि- फिल्म की शूटिंग दिसंबर, 2018 से शुरू हो जाएगी. फिल्म की शूटिंग लगभग एक साल तक चलेगी. इसे 2020 तक रिलीज किया जाएगा.

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसकी घोषणा 2.0 फिल्म की शूटिंग के बाद की जाएगी. फिल्म में अजय देवगन के काम करने की भी अफवाहें थीं. इस पर कमल हासन ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ''ऐसा मुझे बताया गया है कि अजय फिल्म का हिस्सा होंगे. मगर इसका निर्णय तो डायरेक्टर ही करेंगे.''

Advertisement

कमल हासन की पिछली फिल्म विश्वरूपम 2 थी. फिल्म हिट साबित हुई थी. मगर फिल्म के बजट और लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement