Advertisement

MS Dhoni की 'साक्षी' बोलीं लोगों ने कई दफा मुझे एलके आडवाणी के परिवार का हिस्सा समझा

धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभा रही कियारा आडवाणी से बातचीच के कुछ अंश पेश हैं...

अनुपम खेर के साथ कियारा आडवाणी अनुपम खेर के साथ कियारा आडवाणी
आरजे आलोक
  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

क्रिकेटरर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी' 30 सितम्बर को रिलीज हो चुकी है और दर्शक इस फिल्म को बेहद पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म में धोनी की पत्नी साक्षी का किरदार निभा रही कियारा आडवाणी से हमने एक्सक्लूसिव मुलाकात की, पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंशः

कियारा आपके नाम का मतलब क्या है?
कियारा का मतलब है क्लियर, ब्राइट और फेमस. गूगल पर भी आपको यही अर्थ मिलेगा.

Advertisement

क्या लगता है आपको नाम के हिसाब से ये तीनो चीजें मिली?
(हँसते हुए) देखिए क्लियर और ब्राइट तो मैं हूं हां लेकिन फेमस तो नहीं हूं.

कैसे मिला आपको इस बायोपिक में रोल?
पहले मैंने नीरज पाण्डे के साथ एक मीटिंग की थी. उस समय कास्टिंग शुरू नहीं हुई थी. उन्होंने मुझे कहा कि जब भी कास्टिंग होगी तब मैं अपनी टीम से कहूंगा की वो आपसे बात करे. उसके कुछ समय बाद ही उनकी टीम से फोन आया. फिर मैंने सुशांत के साथ दोनों लड़कियों (साक्षी धोनी और उनकी गर्लफ्रेंड) के स्क्रीन टेस्ट दिए. फिर मुझे नहीं पता था कि मुझे साक्षी धोनी का किरदार मिलेगा.

साक्षी धोनी से आपकी मुलाकात हुई है?
मेरी साक्षी से मुलाकात पहले शेड्यूल के बाद हुई थी. उसके पहले उनसे सिर्फ फोन पर बात होती थी. वो बहुत ही अच्छी लड़की हैं. उन्हें बात करना काफी पसंद है. मैं उनसे रिलेशनशिप, म्यूजिक, ट्रेवल वगैरह के बारे में पूछती रहती थी. वो बहुत ही कूल हैं. उनसे मेरी दो बार मुलाकात हुई, एक बार पार्टी के दौरान और दुबारा एक मैच को देखते हुए. वो मेरी दोस्त हैं.

Advertisement

Film Review: मास्टरस्ट्रोक है 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

उन्होंने धोनी की क्या खासियत बतायी?
उन्होंने कहा की आज भी मेरे पति मुझे प्रेरित करते हैं. वो मुझे बहुत ही बेहतर इंसान बनाते हैं. ये बात सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं कहना चाहूंगी कि साक्षी और धोनी दोनों एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं.

आप वर्ल्ड के बहुत बड़े क्रिकेटर की वाइफ का किरदार निभा रही हैं. इस बात पर आप कितना गर्व महसूस करती हैं?
इसीलिए मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी. साक्षी के लिए धोनी एक पति के सामान ही हैं. घर के बाहर वैसे भी वो कितने बड़े स्टार क्यों ना हो.

आपके सपनों का राजकुमार कैसा होगा?
एक अच्छा ह्यूमन बीईंग हो, एक फैमिली मैन हो और उसका सेन्स ऑफ ह्यूमर अच्छा हो.

'फगली' के बाद आपने ये फिल्म साईन की?
'फगली' के बाद मैंने इंतजार किया और फिर ये फिल्म साईन की. नीरज सर के साथ काम करना मेरी खुशकिस्मती है. 

आपकी आने वाली फिल्में कौन सी हैं?
मैंने हाल ही में अब्बास मस्तान की फिल्म 'मशीन' पूरी की है.

Film Review: माही की लव लाइफ है MS Dhoni: The Untold Story

कभी ऐसा हुआ की लोग आपको राजनीति वाले आडवाणी खानदान से समझने लगे हो?
एक बार पुलिस अफसर ने पकड़ा और मुझसे पूछा, 'कहीं आप आडवाणी परिवार से तो नहीं.'  वैसे स्कूल में भी कई बार ऐसा होता है कि लोग मुझे एलके आडवाणी के परिवार का समझ लेते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement