Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी शाहरुख की 'डियर जिंदगी' और विद्या बालन की 'कहानी 2'

शाहरुख की एक ओर फिल्म का होगा क्लैश. शाहरुख की फिल्म 'डियर जिंदगी' बॉक्स ऑफिस पर विद्या बालन की फिल्म 'कहानी 2' से टकराएंगी.

शाहरुख खान और विद्या बालन शाहरुख खान और विद्या बालन
पूजा बजाज
  • ,
  • 22 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

ये शाहरुख की फिल्मों के साथ क्या हो रहा है. पहले शाहरुख की फिल्म 'रईस' और रितिक की फिल्म 'काबिल' की भिड़ंत अगले साल 26 जनवरी को होने वाली है. अब खबरें आ रही हैं कि शाहरुख-आलिया की 'डियर जिंदगी' और सुजॉय घोष की 'कहानी 2' भी एक ही दिन रिलीज होगी.

19 जुलाई को रेड चिलीज ने ट्वीट कर 'डियर जिंदगी' की रिलीज डेट 25 नवम्बर बताई थी. आपको बता दें कि 'डियर जिंदगी' को 'इंग्लिश विंग्लिश' फेम गौरी शिंदे डायरेक्ट कर रही हैं. गौरतलब है कि मार्च में विद्या बालन ने 'कहानी 2' का टेक्स्ट बेस्ड टीजर ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट 25 नवम्बर बताई थी. यह फिल्म 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहानी' का सीक्वल है. इसमें अर्जुन रामपाल एक इमोशनल भूमिका में नजर आएंगे. 18 जुलाई को शाहरुख ने राकेश रोशन से मिलकर 'काबिल' के रिलीज डेट के बारे में बात की थी. 20 जुलाई को 'काबिल' के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने ट्वीट कर बताया था कि फिल्म की रिलीज डेट बदली नहीं गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement