Advertisement

'स्त्री' फेम एक्ट्रेस की आपबीती, छेड़छाड़- मारपीट करता था प्रोड्यूसर

स्त्री में चुड़ैल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने प्रोड्यूसर गौरांग दोषी पर मारपीट और छोड़छाड़ का आरोप लगाया है.

फ्लोरा सैनी (फोटो- फेसबुक) फ्लोरा सैनी (फोटो- फेसबुक)
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद के बाद बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के कई मामले सामने आने लगे हैं. तब से, कई महिलाएं अपने खिलाफ हुए शोषण पर खुलकर अपनी बात रख रही हैं. अब 'स्त्री' फिल्म की एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने निर्माता गौरांग दोषी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Advertisement

बता दें कि फ्लोरा सैनी ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री' में चुड़ैल का किरदार निभाया था.

फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए फ्लोरा ने बताया, "गौरांग को डेट कर रही थीं. डेटिंग के दौरान गौरांग ने  मेरे साथ मारपीट की. उन्हें इंडस्ट्री में कभी भी काम नहीं मिलने की धमकी भी दी. गौरांग ने मुझे धमकी दी थी कि वह इस बात का ध्यान रखेगा कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे काम न मिले.  और उसने ऐसा किया भी. मुझे फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया. लोग न तो मुझसे मिलना चाहते थे और न ही मेरा ऑडिशन लेना चाहते थे." 

मेरी दोस्त के पति ने शराब में दवा देकर किया रेप, प्रोड्यूसर की आपबीती

एक्ट्रेस ने मारपीट के बाद की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "मेरे बाद भी कई ऐसी लड़कियां थीं जो उसी शख्स के हाथों शोषित हुईं. उन्होंने मुझे मदद के लिए फोन किया. लेकिन वो इतनी बहादुर नहीं थीं कि सामने आकर इस बारे में बोल पातीं. साथ ही फ्लोरा ने उन महिलाओं को भी सलाम किया जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई."

Advertisement

नाना पाटेकर के अलावा विकास बहल, चेतन भगत, कैलाश खैर और रजत कपूर आदि लोगों पर छोड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं.

#MeToo: हॉटस्टार ने AIB पर ल‍िया एक्शन, कैंस‍ल किए शो

बता दें कि फ्लोरा ने दक्षिण के अभिनेता रजनीकांत, विजयकांत, प्रभु, कार्तिक, डॉक्टर बालाकृष्णन, वेंकटेश, जगपति बाबू, डॉक्टर राजशेखर और अन्य बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. फ्लोरा को कई दक्षिण भारतीय भाषाओं का ज्ञान है. हिंदी, अंग्रेजी के अलावा फ्लोरा को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं की जानकारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement