Advertisement

दबंग 3 के बाद विलेन बनने से कतरा रहे किच्चा सुदीप, इस फिल्म को किया रिजेक्ट

एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए सुदीप ने इस बात का खुलासा किया है. फैन ने ट्वीट किया था कि सुदीप को मनाडु में विलेन के किरदार में साइन किया गया है. इसपर सुदीप ने जवाब देते हुए साफ किया कि ये खबर गलत है.

एक्टर किच्चा सुदीप एक्टर किच्चा सुदीप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

एक्टर किच्चा सुदीप ने हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में विलेन का किरदार निभाया है. इस फिल्म में सुदीप, बाली के किरदार में थे, जिसकी वजह से चुलबुल पांडे की जिंदगी बदल गई. अब खबर है कि सुदीप ने तमिल फिल्म मनाडु में विलेन का किरदार निभाने से इनकार कर दिया है.

ट्वीट कर दी सफाई

Advertisement

एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए सुदीप ने इस बात का खुलासा किया है. फैन ने ट्वीट किया था कि सुदीप को मनाडु में विलेन के किरदार में साइन किया गया हैं. इसपर सुदीप ने जवाब देते हुए साफ किया कि ये खबर गलत है.

बता दें कि मनाडु एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक्टर सिम्बू और डायरेक्टर वेंकट प्रभु साथ काम करने जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का ऐलान पिछले साल हुआ था और फैंस इसे लेकर बेहद खुश थे. हालांकि बाद में ये फिल्म बंद हो गई थी क्योंकि सिम्बू का प्रोड्यूसर सुरेश कामाची से झगड़ा हो गया था. अब ये फिल्म दोबारा शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अगले साल शूट होना शुरू हो जाएगी.

दबंग 3 में किच्चा सुदीप

Advertisement

दबंग 3 में किच्चा सुदीप ने विलेन बाली का रोल निभाया है. इस फिल्म के चर्चे हर तरफ हुए थे, लेकिन रिलीज के बाद इसे खास रिव्यू नहीं मिले. इसके अलावा फिल्म की कमाई पर भी खराब रिव्यू और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का असर पड़ना शुरू हो गया है. ऐसे में हो सकता है कि सुदीप दोबारा विलेन का किरदार निभाने में कतरा रहे हों.

बता दें कि किच्चा सुदीप साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं. उनकी फिल्म पैलवान बड़ी हिट साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement