Advertisement

सुनिधि चौहान बनीं मम्मी, 1 जनवरी को दिया बेटे को जन्म

सिंगर सुनिधि चौहान ने 1 जनवरी को बेबी बॉय को जन्म दिया. यह उनका पहला बच्चा है. उन्होंने मुंबई के सूर्या अस्पताल में शाम 5 बजकर 20 मिनट पर बच्चे को जन्म दिया.

सुनिधि चौहान सुनिधि चौहान
आर जे आलोक/स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

सिंगर सुनिधि चौहान ने 1 जनवरी को बेबी बॉय को जन्म दिया. यह उनका पहला बच्चा है. उन्होंने मुंबई के सूर्या अस्पताल में शाम 5 बजकर 20 मिनट पर बच्चे को जन्म दिया.

सुनिधि और उनके पति हीतेश सोनिक बच्चे के आगमन से बहुत खुश हैं. उनकी डॉक्टर रंजना धानू ने कहा- मम्मी और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. सुनिधि और उनके पति हीतेश दोनों ही बहुत खुश हैं. बच्चे का जन्म 1 जनवरी 2018 को शाम 5 बज कर 20 मिनट पर हुए.

Advertisement

16 साल की उम्र में 'मस्त' गाया था सुनिधि ने

जब सुनिधि की प्रेग्नेंसी को 5 महीने हो गए थे, तब खबर सामने आई थी. सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की छोटी सी उम्र में की थी. उन्होंने कई सिंगिंग रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. हालांकि उनके हुनर को पहचाना टीवी एंकर तब्बसुम ने. उन्होंने सुनिधि के माता-पिता को मुंबई आने के लिए कहा. इसके बाद सुनिधि को मौका मिला दूरदर्शन के रियलिटी शो मेरी आवाज सुनो में हिस्सा लेने का. सुनिधि इस शो में विनर रही थीं.

प्रेग्नेंट सुनिधि चौहान ने किया रॉकिंग लाइव कॉन्सर्ट

सुनिधि ने 'शीला की जवानी',  'इश्क सूफियाना', 'बीड़ी जलाइ ले', 'देसी गर्ल', 'कमली', 'भागे रे मन' जैसे मशहूर गाने गाए हैं.

सूर्या अस्पताल में करण जौहर, श्वेता तिवारी, जोंटी रॉड्स और डायना हेडन के भी बच्चे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement