Advertisement

सलमान खान के बाद अब प्रियंका चोपड़ा संग पर्दे पर दिखेंगे सुनील ग्रोवर

पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा उनके साथ काम करना चाहती हैं. सुनील की मूवी पटाखा जल्द रिलीज होने वाली है.

प्रियंका चोपड़ा, सुनील ग्रोवर प्रियंका चोपड़ा, सुनील ग्रोवर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

इन दिनों कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के सितारे बुलंदियों पर हैं. वे सलमान खान की मूवी भारत में अहम किरदार में दिखेंगे. इससे पहले उनकी विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी पटाखा रिलीज हो रही है. सुनील की बॉलीवुड में डिमांड बढ़ रही है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा उनके साथ काम करना चाहती हैं.

कॉमेडियन-एक्टर ने मजाकिया अदाज में कहा है ''प्रियंका चोपड़ा मेरे साथ काम करने की इच्छुक हैं.'' दरअसल, फिल्म 'पटाखा' के म्यूजिक लॉन्च के दौरान विशाल भारद्वाज से दोबारा प्रियंका संग काम करने के बारे में पूछा गया तो झट से सुनील ग्रोवर बोल पड़े. उन्होंने कहा, "प्रियंका मेरे साथ भी काम करना चाहती हैं. हम एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. उम्मीद है हम जल्द अगले साल तक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे."

Advertisement

फिल्म पटाखा के बारे में विशाल ने कहा, "हमने 30 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी की. इससे पहले फिल्म का टाइटल 'चूरियां' था, लेकिन हर कोई इसे 'चूड़ियां' कह रहा था. इसलिए परेशान होकर हमने इसका नाम 'पटाखा' रख दिया. मूवी में भारत-पाकिस्तान को दो बहनों की तरह दिखाया है, जो बिना वजह एक-दूसरे से झगड़ती हैं"

बता दें, 'पटाखा' में सुनील ग्रोवर के साथ सान्या मल्होत्रा, नवोदित राधिका मदान,  सानंद वर्मा और विजय राज जैसे कलाकार मुख्य  भूमिकाओं में हैं. मूवी 28 सितंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement