Advertisement

सनी देओल ने कहा जल्द ही बेटे करण देओल को रोमांटिक फिल्म से करूंगा लॉन्च

सनी देओल ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'घायल वन्स अगेन' और अपनी नि‍जी जिंदगी के बारे में शेयर की कुछ खास बातें.

पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' ने रिलीज के दो दिनों में ही लगभग 14.85 करोड़ की कलेक्शन दर्ज करवाई है. फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से सनी देओल खुश हैं और फैन्स के साथ अपनी इस खुशी को जाहिर करने के लिए वह मुंबई के 'गेटी गैलेक्सी थिएटर' में पहुंचे.

फैंस से मिलने के बाद सनी ने अपने से जुड़ीं कई बातें शेयर की. सनी ने कहा, 'लोगों का प्यार है, जिसकी वजह से हम लोग फिल्में करते हैं. बस इसलि‍ए मैंने फैन्स से मुलाकात करने का मन बनाया.

Advertisement

फिल्म ने दो दिनों में 14.85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म को मिल रही प्रतिक्र‍िया पर क्या कहना चाहेंगे?
बहुत अच्छा लग रहा है, चाहता हूं और भी अच्छा हो, बहुत सालों के बाद फिल्म की है, अभी मुझे और ढ़ेर सारी फिल्में करनी चाहिए, बहुत लम्बा गैप हो गया था.

एक्टिंग के साथ डायरेक्शन करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?
(हंसते हुए) अच्छी पिक्चर बन गई मुझसे, पूरी कोशिश की थी अच्छा करने की, मुझे पता था कि‍ मैंने अपनी ऑडियंस से कनेक्ट कर लिया है, बस उनसे जुड़ने के लिए और भी अच्छी फिल्में करूंगा.

फिल्म में यंग जेनरेशन को कनेक्ट करने का ख्याल कैसे आया?
लोग तो कनेक्ट कर रहे हैं लेकिन मेरी कोशिश न्यू यंग जेनरेशन से कनेक्ट करने की है. फिल्म का टॉपिक ही वही है, फैंस जो पुराने हैं वो तो हैं ही, कोशिश है कि‍ साल में कम से कम 3 फिल्में करूं, क्योंकि आजकल अगर एक्टर ज्यादा दिखता नहीं है तो लोग उसे देखना नहीं चाहते.'

Advertisement

इनदिनों डिजिटल फॉर्मेट का बोलबाला है. आप इसे कैसे देखते हैं?
आजकल डिजिटल फॉर्मेट है जहां लोग अच्छी-अच्छी बातें लिखते हैं, जिसकी वजह से अंदर से जोश बढ़ता है. इसके जरिए आप यूथ से कनेक्ट कर पाते हैं.

क्या भविष्य में आप रोमांटिक फिल्में भी करेंगे?
अगर कोई अच्छा किरदार मिलेगा तो ही मैं रोमांस करूंगा और यह कहानी पर भी निर्भर करेगा.

क्या आप अनपे बेटे करण देओल को भी इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे?
बस मेरी फिल्म रिलीज हो गई है, अब मेरी जिम्मेदारी है बेटे को लॉन्च करने की . उसे जल्द लॉन्च करूंगा और फिल्म भी रोमांटिक ही होगी लेकिन अभी तक कोई एक्ट्रेस फाइनल नहीं हुई है, जल्द ही उसके बारे में भी बात करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement