Advertisement

बिग बॉस के सेट पर सनी देओल को आया गुस्सा, नहीं किया शूट

'बिग बॉस 9' के सेट पर अपनी आगामी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' को प्रोमोट करने पहुंचे सनी देओल को आखिर क्यों आया गुस्सा कि वह बिना शूट किए हुए सेट छोड़कर जले गए.

सनी देओल और सलमान खान सनी देओल और सलमान खान
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

एक्टर सनी देओल पिछले दिनों 'बिग बॉस 9' के सेट पर अपनी आने वाली फिल्म 'घायल वन्स अगेन' को प्रोमोट करने के लिए गए, लेकिन शूटिंग होने से पहले ही उन्हें घर वापस जाना पड़ा.

खबरों के मुताबिक, क्रिसमस के दिन सनी देओल तय समय के मुताबिक, मुंबई से सटे लोनावाला में लगे 'बिग बॉस' के सेट पर शाम 6 बजे पहुंचे और उन्होंने सलमान के साथ बैठकर अच्छा वक्त गुजारा. सनी देओल ने बिग बॉस के सेट पर आने की खुशी का इजहार सलमान संग क्लि‍क की गई तस्वीर को ट्वीट करके किया और लिखा 'बिग बॉस.. बिग बॉस.. रॉकिंग संडे के लिए तैयार हो जाइए'.

Advertisement

लेकिन तभी बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के बीच एक लम्बी झड़प चल रही थी जिसकी वजह से शूटिंग में देरी हो रही थी और लगभग चार घंटे के बाद भी जब सनी देओल का हिस्सा शूट नहीं हुआ तो सनी वहां से घर की तरफ रवाना हो गए.

सूत्रों की मानें तो सनी देओल इस हफ्ते एक बार फिर बिग बॉस के सेट पर जाएंगे और वीकेंड की शूटिंग पूरी करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement