Advertisement

सनी लियोन के बेटों के जन्म को लेकर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने बताया सरोगेसी

गोद लिया गया या सरोगेसी से हुआ सनी लियोन के बेटों जन्म? सनी लियोन ने दिया जवाब...

सनी लियोन और पति डेनियल वेबर अपने बेटों और बेटी के साथ सनी लियोन और पति डेनियल वेबर अपने बेटों और बेटी के साथ
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

सनी लियोन अब तीन बच्चों की मां बन चुकी हैं. हाल ही में दो बेटों अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर के माता-पिता बने सनी लियोन और डेनियल की इससे पहले एक बेटी निशा  कौर वेबर भी है. सनी लियोन के अचानक इस सरप्राइज को लेकर कई लोगों के दिमाग में यही सवाल उठा कि आखि‍र अचानक सनी लियोन के दो बेटे कैसे हुए जबकि‍ उनकी प्रेग्नेंट होने की कोई खबर नहीं थी. इस सवाल का जवाब खुद सनी ने दे दिया है.

Advertisement

3 बच्चों की मां बनीं सनी लियोन, शेयर की दोनों बेटों की तस्वीर

सनी लियोन ने अपनी पहली बेटी निशा को गोद लिया था इसलिए उनके घर आए दो नए मेहमानों को लेकर यही कंफ्यून था कि क्या ये बच्चे भी गोद लिए गए हैं या सरोगेसी से हुए हैं. जुड़वां बेटों के जन्म को लेकर उठ रहे इन सब सवालों के जवाब सनी ने दे दिया है. जारी एक बयान में सनी ने कहा- इस बात को लेकर कोई भी कंफ्यूजन नहीं है कि अशर और नोआ हमारे बायोलॉजि‍कल बच्चे हैं. हमारे परिवार को पूरा करने के लिए हमने बहुत साल पहले लिए सरोगेसी का सहारा लिया और अब जाकर ये सपना पूरा हुआ. मैं बहुत खुश हूं.'

इसके अलावा सनी लियोन के पति डेनिया वेबर ने भी अपनी जिंदगी की इस बड़ी खुशी को जाहिर करते हुए बयान दिया-'यह हमारी जिंदगी का एक शानदार नया चैप्टर है और मेरा मानना ​​है कि सभी के लिए ये एक महान चैप्टर है. हमें एक बेहतरीन जिंदगी के सफर के  से नवाजा गया है. आगे चलकर और कई महान चीजों का इंतजार है. प्राउड फैमिली.'

Advertisement

11 कपल्स ने किया था रिजेक्ट, उस बेबी को सनी लियोनी ने लिया गोद

चंद मिनट पहले ही सनी और डेनियल ने अपनी बेटी और बेटों के साथ कंपलीट फैमिली फोटो शेयर की है. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए सनी लियोन ने कैप्शन लिखा है, 'भगवान की इच्छा, 21 जून, 2017 के दिन मैंने और डेनियल ने कम समय में चाहा कि हमारे 3 बच्चे हों. अपने ये प्लान किया और बहुत सालों बाद अब हमारा परिवार अशर सिंह वेबर और नोहा सिंह वेबर के आने से पूरा हुआ. हमारे बेटों का जन्म कुछ हफ्ते पहले ही हुआ है लेकिन ये हमारे दिल और आंखों में कई सालों से जिंदा थे. भगवान ने हमारे लिए इतनी खास योजना बनाई और हमें एक बड़ा परिवार दिया. हम दोनों तीनों बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं. सबके लिए हमारा सरप्राइज.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement