Advertisement

जुड़वा बच्चों की मां बनीं सनी लियोन, शेयर की दोनों बेटों की तस्वीर

सनी लियोन बनीं तीन बच्चों की मां, फैन्स को दिया सबसे बड़ा सरप्राइज.

सनी लियोन और पति डेनियल वेबर अपने बेटों और बेटी के साथ सनी लियोन और पति डेनियल वेबर अपने बेटों और बेटी के साथ
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने अपने फैन्स को अब तक का सबसे बड़ा सरप्राइज दिया है. सनी और डेनियल अब 3 बच्चों के माता पिता बन गए हैं. इस सेलेब्रिटी कपल ने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए दी है.

तस्वीर में सनी लियोन और डेनियल अपनी पहली बेटी और जुड़वा बेटों के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें पिछले साल ही सनी लियोन ने एक बच्ची को गोद लिया था. सनी लियोन ने इसका नाम निशा कौर वेबर रखा. अब सनी लियोन ने दोनों बेटों अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह‍ वेबर की तस्वीर शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी है.

Advertisement

बेटी के साथ ऐसे समय बिता रही हैं सनी, सिखाना चाहती हैं ये बातें

अपनी कंप्लीट फैमिली की खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए सनी लियोन ने कैप्शन लिखा है, 'भगवान की इच्छा, 21 जून, 2017 के दिन मैंने और डेनियल  ने कम समय में चाहा कि हमारे 3 बच्चे हों. अपने ये प्लान किया और बहुत सालों बाद अब हमारा परिवार अशर सिंह वेबर और नोहा सिंह वेबर के आने से पूरा हुआ. हमारे बेटों का जन्म कुछ हफ्ते पहले ही हुआ है लेकिन ये हमारे दिल और आंखों में कई सालों से जिंदा थे. भगवान ने हमारे लिए इतनी खास योजना बनाई और हमें एक बड़ा परिवार दिया. हम दोनों तीनों बच्चों के प्राउड पेरेंट्स हैं. सबके लिए हमारा सरप्राइज.'

फिल्हाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सनी लियोन और डेनियल के दोनों बेटे सरोगेसी से हुए हैं या उन्हें भी गोद लिया गया है.

Advertisement

बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS

इससे पहले सनी ने अपनी पहली संतान निशा सिंह वेबर को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी बेटी के साथ हर सेकेंड को एंजॉय कर रही हैं और वह उसे दुनिया दिखाने और बहुत सी चीजें सिखाने के लिए बेताब हैं. सनी ने जुलाई में बच्ची को गोद लिया था. सनी ने आगे कहा था कि निशा के आने से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई है. टाइम टेबल बनाना उतना कठिन नहीं है जितना उन्होंने सोचा था. सनी ने कहा था कि हम वास्तव में बहुत भाग्यवान हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement