Advertisement

बेटी के साथ ऐसे समय बिता रही हैं सनी, सिखाना चाहती हैं ये बातें

सनी लियोनी ने पिछले दिनों ही पति डेनियल के साथ एक बेटी को गोदी लिया है. सनी अपनी बेटी को जिंदगी के कुछ खास सबक स‍िखाने के लिए बेताब हैं. जानें, अपने हालिया इंटरव्यू में सनी ने और क्या-क्या कहा...

पति डेनियल के साथ सनी लियोनी पति डेनियल के साथ सनी लियोनी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और आइटम गर्ल सनी लियोनी ने पिछले दिनों पति डेनियल वेबर के साथ लातूर की एक बच्ची को गोद लिया है. मां बनने के बाद से सनी काफी खुश हैं और अक्सर अपनी बेटी से जुड़ी बातों के बारे में बताती रहती हैं. हाल में एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सनी ने बेटी के बारे में कुछ खुलासे किए हैं.

Advertisement

बेटी के साथ एंजॉय करना चाहती हूं हर 1 सेकेंड

सनी लियोन का कहना है कि वह अपनी बेटी के साथ हर सेकेंड का आनंद उठा रही हैं और वह उसे दुनिया दिखाने और बहुत सी चीजें सिखाने के लिए बेताब हैं. सनी ने जुलाई में बच्ची को गोद लिया था और उसका नाम निशा कौर वेबर रखा है.

बेटी के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं MOMMY सनी लियोनी, देखें क्यूट PHOTOS

भगवान की शुक्रगुजार हूं

सनी ने आगे कहा कि मेरी पूरी जिंदगी बदल गई है. टाइम टेबल बनाना उतना कठिन नहीं है जितना हमने सोचा था और अब वह इतनी बड़ी हो चुकी है कि जरूरत पड़ने पर हमारे साथ घूम भी सकती है. मैं उसके साथ हर सेकेंड का आनंद उठा रही हूं. मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती. हम वास्तव में बहुत भाग्यवान हैं.

Advertisement

मां बनकर अच्छा महसूस कर रही हूं

सनी ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव है और मैं उसे दुनिया घुमाने और बहुत ही चीजें सि‍खाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. मैं नहीं मानती की कोई एक चीज लंबे समय तक टिकती है, इसलिए मैं विश्व में जहां भी रहूं, हमेशा खुश रहती हूं.

जल्द बच्चा चाहती हैं सनी लियोनी, लेकिन प्रेग्नेंट होने से डरती हैं

अपना बिजनेस आगे बढ़ते देखना चाहती हूं

सनी ने कहा कि मैं अपने व्यवसाय 18 वर्ष की उम्र से संभाल रही हूं और मुझे इससे बहुत प्रेम है. मेरा सबसे पहला जुनून था कि मेरा खुद का व्यवसाय हो और मैं उसे आगे बढ़ते देखूं. मैं हमेशा सोच समझ कर कोई भी कदम उठाती हूं और इस बीच ऐसा कुछ भी आता है जिसे मैं प्यार करती हूं, तो मैं उसे पाने की कोशिश करती हूं। मेरी एकमात्र निश्चित योजना यह होती है कि हमेशा आगे बढ़ते रहो और खतरे उठाते रहो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement