Advertisement

मां बनीं सनी लियोनी ने कहा- बता नहीं सकती ये कैसी फीलिंग है

हाल ही में एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक बच्ची को गोद लिया है. मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सनी ने बताया कि मां बनकर कैसा लग रहा है.

बच्ची निशा के साथ सनी लियोनी औहर डेनियवनी वीबर बच्ची निशा के साथ सनी लियोनी औहर डेनियवनी वीबर
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

एक्ट्रेस सनी लियोनी हाल ही में मां बनी हैं. दरअसल सनी ने निशा नाम की 21 महीने की एक बच्ची को गोद लिया है. जब से सनी के घर बच्ची आई है, तब से सनी और उनके पति डेनियल दोनों ही बेहद खुश हैं.

हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान सनी अपने फैंस के बीच आईं और जब मीडिया इंटरैक्शन हुआ तो सनी से उनके मदरहुड के बारे में सवाल पूछा गया.

Advertisement

मां बनीं सनी लियोनी, बेटी के साथ सामने आई ये क्यूट PHOTO

सनी ने बड़े ही खुशी के साथ कहा कि वो बेहद खुश हैं और वो बता नहीं सकती कि ये फीलिंग कैसी है. साथ ही सनी में यह भी कहा कि जब उनकी बच्ची उन्हें देखती है और मुस्कुराती है तो वो उन्हें देख कर पिघल जाती हैं और उन पर खूब प्यार लुटाती है.

मां बनने की बात को लेकर हाल ही में सनी ने अपने मन की बात शेयर की थी. सनी से जब पूछा गया कि वो अपनी फैमिली कब प्लान कर रहीं हैं तब उन्होंने कहा कि मैं बच्चा चाहती हूं लेकिन प्रेग्नेंसी से डरती हूं.

जल्द बच्चा चाहती हैं सनी लियोनी, लेकिन प्रेग्नेंट होने से डरती हैं

हालांकि प्रेग्नेंट होने के बारे में अभी सोचना मेरे लिए काफी मुश्किल होगा क्योंकि फिलहाल मेरे पास बहुत काम है. लेकिन कौन जानता है कि कब कहां से मेरी गोद में एक बच्चा आ जाए और सब हैरान रह जाएं कि ये बच्चा आखिर आया कहां से?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement