Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड का झलकारी बाई अवतार, देखें PHOTO

टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर-घर में पॉपुलर हुईं अंकिता लोखंडे जल्द ही नजर आएंगी झलकारी बाई के अवतार में. इन दिनों वह इसके लिए ट्रेनिंग ले रही हैं.

Ankita Lokhande Ankita Lokhande
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

टीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता के जरिये घर-घर में पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे इन दिनों बड़े परदे पर छाने की तैयारी में हैं. वह जल्द ही कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं. इन दिनों वह अपने रोल के लिए ट्रेनिंग लेने में व्यस्त हैं. उन्होंने इस ट्रेनिंग की एक तस्वीर भी हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर को जो कैप्शन दिया गया है, उसी से उनके अब तक के सफर के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है. अंकिता लिखती हैं, 'प्रोग्रेस वहीं से शुरु होती है, जहां से आपका कम्फर्ट जोन खत्म होता है। मिलिए मेरे नए दोस्त पाकीजा से'। यानी अब अंकिता अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आ चुकी हैं. अब देखना होगा कि इसका नतीजा कितना अच्छा निकलता है.

Advertisement

 

बता दें कि फिल्म का सेट हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में तैयार किया गया है। कंगना रानौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका में फैंस कंगना को झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में देखेंगे। जबकि रानी लक्ष्मी बाई की राजदार 'झलकारी बाई' का रोल अंकिता निभाएंगी। इससे पहले मीडिया से अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हुए अंकिता ने कहा था कि, "मैंने झलकारी बाई के बारे में कभी नहीं सुना, लेकिन वो भारत के इतिहास में काफी बड़ी योद्धा रही हैं। ये मेरे लिए गर्व की बात ही कि मैं पर्दे पर उनकी भूमिका अदा करने वाली हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement