Advertisement

दोस्त संग सुशांत के हैप्पी मोमेंट्स, कहा- उसने मुझे परेशान जिंदगी से निकाला

करणवीर मेहरा ने लिखा- कहते हैं कि दुख बताने से कम हो जाता है. तो एक कोशिश कर रहा हूं. ऐसा भी कहा जाता है कि जो इंसान चला गया कि उसके बारे में आप सिर्फ अच्छी यादें रखेंगे तो उसकी जर्नी अच्छी और सिंपल हो जाएगी.

सुशांत सिंह राजपूत और करणवीर मेहरा सुशांत सिंह राजपूत और करणवीर मेहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से हर कोई दुखी है. सुशांत का यूं अचानक चले जाना सभी को रुला गया. सुशांत के निधन पर हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है. उनके फ्रेंड्स सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए पोस्ट लिख रहे हैं. अब एक्टर और सुशांत के दोस्त करणवीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने सुशांत के साथ की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. इन फोटोज में वो सुशांत के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.

Advertisement

सुशांत के लिए करणवीर की स्पेशल पोस्ट

करणवीर मेहरा ने लिखा- 'कहते हैं कि दुख बताने से कम हो जाता है. तो एक कोशिश कर रहा हूं. ऐसा भी कहा जाता है कि जो इंसान चला गया कि उसके बारे में आप सिर्फ अच्छी यादें रखेंगे तो उसकी जर्नी अच्छी और सिंपल हो जाएगी. अगर मैं इस व्यक्ति को आधा भी जानता हूं, तो मुझे पता है कि उसे कभी भी आसान और सरल नहीं पसंद. उसने कभी वो काम नहीं किया जो वो नहीं करना चाहता था और वो कभी भी किसी ऐसी जगह नहीं गया जहां वो नहीं जाना चाहता था. इसलिए जहां कहीं भी वो अभी है, एक बात सुनिश्चित है कि वो मजबूत है, खुश है और निश्चित रूप से "अधिक" सफल है.'

अंबरसरिया गाने वाली सोना मोहपात्रा, महिलाओं के हित में उठाती आई हैं आवाज

Advertisement

सेना के जवानों की शहादत पर बोले अमिताभ बच्चन, जरा याद करो कुर्बानी

'वो मेरा बेस्ट फ्रेंड था. और मेरी तरह और भी कई होंगे जो ये बात कहेंगे. क्योंकि वो लोगों को ऐसा फील कराता था. जन्मदिन हो, नया साल, क्रिसमस, दीवाली या ईद पार्टी के बाद सभी का थकना आम बात थी, लेकिन उसके बारे में आश्चर्यजनक बात थी, जब बाकी लोग दिन में सोते थे, वो कुछ ही घंटों में उठ जाता था और काम शुरू कर देता था. अपनी अगली फिल्म की तैयारी, स्क्रिप्ट पढ़ना वगैरह. वो जो भी कुछ चाहता था वो था “the best”. उसने जो कुछ भी किया उसमें वो बेस्ट था. वो हमेशा कहता था कि मैंने जो हासिल किया है, वह कुछ भी नहीं है, अगर आप अपना दिमाग, दिल और आत्मा लगा दें तो यह बहुत आसान है.'

आगे करणवीर मेहरा ने लिखा- 'हमारे बीच अच्छा तालमेल था, वो मुझसे बहुत छोटा था, लेकिन मेरे साथ ऐसे पेश आता था जैसे मैं उससे छोटा हूं. उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे दुखी-परेशान जिंदगी से बाहर निकाला. मैं बहुत डाउन था (व्यक्तिगत रूप से और पेशेवर रूप से). वो घंटों मेरे साथ बैठता और मेरे अगले मूव, अगले दिन, अगले पल के बारे में प्लान करता था.'

Advertisement

मालूम हो कि सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement