Advertisement

वीरे के विवादित सीन से चर्चा में आई स्वरा ने बताया कौन हैं उनकी सबसे अच्छी टीचर?

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज 6 दिनों में तकरीबन 53 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी फिल्म "वीरे दी वेडिंग'' में स्वरा भास्कर ने अहम किरदार निभाया है.

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज 6 दिनों में तकरीबन 53 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी फिल्म "वीरे दी वेडिंग'' में स्वरा भास्कर ने अहम किरदार निभाया है. हालांकि स्वरा उनके अभिनय के चलते नहीं बल्कि फिल्म में किए एक बोल्ड सीन के चलते सुर्खियों में हैं. वीरे दी वेडिंग में स्वरा ने एक सीन किया है जिसमें वह मास्टरबेशन करती नजर आ रही हैं. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर निगेटिव कमेंट्स और ट्रोल्स का सामना करना पड़ा.

Advertisement

वीरे दी वेडिंग के एक सीन से ट्रोल हुईं स्वरा, दिया करारा जवाब

फिल्म की रिलीज के 7 दिन बाद 'शी द पीपल' ने स्वरा भास्कर पर की गई एक खबर का लिंक ट्विटर पर शेयर किया. इस लिंक के साथ ट्वीट में लिखा- स्वरा की मां ने अपनी बेटी द्वारा किए गए बोल्ड किरदार को गले लगाकर स्वीकार किया है. स्वरा ने कहा कि वह उनकी गौरवान्वित मां हैं. स्वरा भास्कर ने 'शी द पीपल' के इस ट्वीट को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया है.

वीरे दी वेडिंग में बेटी के बोल्ड सीन पर स्वरा भास्कर की मां ने क्या कहा? पढ़ें

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा- क्या मां बेस्ट नहीं होती हैं. लव यू मां. दोस्तों वो दुनिया में सबसे अच्छी टीचर हैं. मैं जानती हूं, क्योंकि मैं उनकी क्लासेज में बैठी हूं. गौरतलब है कि हाल ही में स्वरा की मां, ईरा भास्कर ने भी इस सीन पर अपनी प्रतिक्रि‍या दी. उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले ये कहना चाहूंगी कि सेक्शुअलिटी इंडियन सिनेमा का सब्जेक्ट नहीं है, जिसे कि डायरेक्ट प्रेजेंट किया जा सके. अगर हम इंडियन सिनेमा के इतिहास की बात करें तो हमारा सिनेमा काफी अलग है, इसमें पिछले कई सालों से विकास हुआ है और इरॉटिक सब्जेक्ट पर भी हमारा नजरिया बेहद साफ और मिलाजुला है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement