Advertisement

पति परेश रावल संग फिल्में करने से डरती हैं स्वरूप संपत

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत ने कहा है कि उन्हें परेश रावल संग काम करने से डर लगता है.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

एक्ट्रेस स्वरूप संपत का कहना है कि वह अपने पति एक्टर परेश रावल के साथ फिल्मों में काम करने से डरती हैं.

स्वरूप ने कहा, 'हम थिएटर में साथ काम करते हैं, लेकिन जहां तक फिल्मों का सवाल है मैं उनके साथ काम करने से डरती हूं. परेश अपने काम को लेकर बेहद गंभीर हैं और दूसरी तरफ मैं बेहद बेफिक्र हूं.' उन्होंने कहा, 'इसके अलावा हमें साथ काम करने के लिए कोई मजेदार कहानी भी चाहिए और यह भूमिका चुनौतीपूर्ण होनी चाहिए.'

Advertisement

स्वरूप की आने वाली फिल्म आर. बाल्की के निर्देशन में बन रही 'की एंड का' है. मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा, 'बाल्की के साथ काम करना मजेदार है. मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. मुझे नहीं पता था कि परेश मेरा काम देखकर क्या कहेंगे, लेकिन जब उन्होंने फिल्म का प्रोमो देखने के बाद कहा कि तुमने काफी अच्छा काम किया है और यह एक बड़ी राहत थी.'

'की एंड का' में एक्टर अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. फिल्म में अर्जुन इसमें एक हाउस हसबैंड के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement