Advertisement

तारक मेहता: रोशन सोढ़ी संग दयाबेन की मस्ती, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन फोटोज

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें शो में इन दिनों शो में कोरोना वायरस का प्लॉट दिखाया जा रहा है. शो में कोरोना को लेकर टेंशन का माहौल है.

दिशा वकानी और जेनिफर दिशा वकानी और जेनिफर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर कोई दिशा वकानी (दयाबेन) को बहुत मिस करता है, फिर चाहे वो फैंस हो या फिर शो की स्टारकास्ट. अब शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने दिशा वकानी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं.

मिसेज रोशन सोढ़ी संग दयाबेन की मस्ती

जेनिफर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- दिश (दिशा वकानी) के साथ स्पेशल पल... अब कोरोनो वायरस के कारण शूटिंग न होने के कारण मुझे मेरी पुरानी फोटोज देखने का समय मिल गया. ये फोटो तब क्लिक की गई थी जब हम प्लेफुल मोड में थे. (3 साल पहले कुछ लेडीज सीन के दौरान) जैसा कि ये दिश हैं और मैं हमेशा नौटंकी के मूड में होती हूं. निश्चित रूप से मैं ड्रैकुला को इनफीरियॉरिटी काम्प्लेक्स दे सकती हूं. कुछ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट कर रही. मिस यू दिश. अगर मुझे मेरे खजाने में ऐसी और भी कई तस्वीरें मिली तो शेयर करूंगी.

Advertisement

निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन, बोले- न्याय हुआ

राजकुमार राव ने बॉलीवुड में पूरे किए 10 साल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

फोटोज में जेनिफर दिशा के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.

शो तारक मेहता में क्यों हुई टेंशन?

शो में चल रहे प्लॉट की बात करें शो में इन दिनों शो में कोरोना वायरस का प्लॉट दिखाया जा रहा है. शो में कोरोना को लेकर टेंशन का माहौल है. सभी परेशान हैं और घर में बैठे हुए हैं. वहीं गुरुवार के एपिसोड में रीटा रिपोर्टर की भी एंट्री हो गई है. शो में प्रिया अहूजा को दिखाया गया. वो शो में कोरोना वायरस को लेकर रिपोर्टिंग करती दिखीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement