Advertisement

Christmas 2018: सिम्बा गर्ल सारा अली खान के साथ दिखे Taimur, घर में हुई पार्टी

Taimur Ali Khan ने परिवार के साथ क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेट की. Sara Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. सारा की फिल्म Simmba 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी. फिलहाल सारा फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

अपने परिवार के साथ तैमूर अपने परिवार के साथ तैमूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

बॉलीवुड में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. फिल्म और टीवी की दुनिया के तमाम सितारे अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस फेस्टिवल को एंजॉय कर रहे हैं. कटरीना कैफ ने हाल ही में क्रिसमस पार्टी दी. नन्हें तैमूर अली खान भी फैमिली के साथ क्रिसमस एंजॉय करते नजर आए.

यहीं नहीं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी इस मौके पर मौजूद थे. सारा ने इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ की फोटोज शेयर की है. एंजॉयमेंट के वक्त की फोटो में पूरा परिवार साथ बैठा नजर आ रहा है. फोटो के साथ सारा ने सभी को मैरी क्रिसमस विश किया है.

Advertisement

फोटो में नन्हें तैमूर को सभी के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. फैमिली ने बाहर फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने की बजाय अपने घर पर ही जश्न मनाया. तस्वीर में सभी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. सैफ पैजामे-कुर्ते में नजर आए. जबकि तैमूर नाइट शूट में दिखे.

सारा अली खान की बात करें तो दिसंबर की शुरुआत में उनकी फिल्म केदारनाथ रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके लिए हिट साबित हुई. उनके अभिनय की भी हर जगह प्रशंसा की गई. उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए.

अब साल के जाते-जाते उनकी एक और फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. वे रणवीर सिंह के अपोजिट सिम्बा में नजर आएंगी. अगर ये फिल्म भी हिट होती है तो सारा अली खान के लिए नया साल खुशियों का डबल डोज साबित हो सकता है.

Advertisement

सारा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में क्रिसमस प्लान के बारे में बात करते हुए कहा भी था- वे इस समय सिम्बा के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मगर सांता ने मुझे केदारनाथ और सिम्बा के रूप में दो गिफ्ट दिए हैं. बता दें कि फिल्म 28 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement