Advertisement

तमिल इंडस्ट्री की हड़ताल खत्म, अब रिलीज हो पाएगी रजनीकांत की फिल्म

तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) ने 48 दिन बाद हड़तालखत्म कर दी है.

रजनीकांत की फिल्म काला का पोस्टर रजनीकांत की फिल्म काला का पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

1 मार्च को शुरू हुई तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है. तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स और डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर (DSP) के बीच मीटिंग के बाद हड़ताल खत्म की गई.

48 दिन चली ये हड़ताल तमिल सिनेमा का सबसे लंबा प्रोटेस्ट है. इस हड़ताल में तमिल फिल्म फ्रेटर्निटी ने पूरा साथ दिया और कोई नई फिल्म रिलीज नहीं की. हड़ताल की वजह से तमिल फिल्म इंडस्ट्री को 10 करोड़ प्रति दिन का नुकसान होने की खबर है. अब अगले हफ्ते से तमिल फिल्में रिलीज होना शुरु हो जाएंगी.

Advertisement

कावेरी विवाद: कमल हासन के साथ दिखे रजनीकांत, धोनी की टीम से भी की अपील

हड़ताल खत्म होने के बाद क्या नतीजा निकला

#1. प्रोड्यूसर और क्रिटिक धनंजयन का कहना है कि अब फिल्म के डिजिटल एग्जिबिशन का खर्चा 30% कम होगा. 1 जून से थियेटर में टिकटिंग कंप्यूटराइज होगी. इससे कोई भी टिकट पर ज्यादा पैसे नहीं वसूल पाएगा.

#2. छोटी फिल्मों के लिए टिकट के रेट कम हो सकेंगे और बड़ी बजट की फिल्मों के लिए रेट बढ़ सकते हैं. ये फ्लैक्सी टिकट प्राइसिंग कहलाएगा.

#3. TFPC टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लाने जा रहे हैं. जिसके लिए 4-5 रुपये ही कमीशन के तौर पर लिया जाएगा. ऐसे में फायदा प्रोड्यूसर्स के लिए ही नहीं दर्शकों के लिए भी है. 

काला के बाद रजनीकांत की दूसरी फिल्म 2.0 का टीजर भी LEAKED

Advertisement

#4. डायरेक्टर संतोष का कहना है कि डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर  (DSP) 12% से ज्यादा रेट में कटौती नहीं करते थे, अब 40% पर आ गए हैं. एग्जिबिशन कोस्ट आधा हो गया है. इससे छोटे बजट की फिल्मों को फायदा होगा.

रजनीकांत ने खिसकाई 'काला' की रिलीज

तमिल सिनेमा की हड़ताल की वजह से सुपरस्टार रजनीकांत को भी अपनी फिल्म काला की रिलीज डेट पोस्टपोन करनी पड़ी थी.  काला के मेकर्स लंबे समय से फिल्म रिलीज करने की फिराक में थे. एक्टर की फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होनी है.

रजनीकांत की स्टाइल में एमएसधोनी, वायरल हुआ MASH UP VIDEO

क्यों की गई थी हड़ताल

तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल की ये हड़ताल डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर (DSP) के रवैये के खिलाफ थी. तमिल फिल्म जगत DSP के मनमानी कर रकम वसूलने से नाराज था.  प्रोड्यूसर्स काउंसिल DSP से डिजिटल प्रोजेक्टर्स के रेट कम करने की मांग कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement