Advertisement

तनिष्ठा मामले पर शो के होस्ट कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी कहा- पब्लिसिटी स्‍टंट

फिल्म 'पार्च्ड' की एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी के सांवले रंग को लेकर उड़े मजाक के बाद आलोचना झेल रहे कृष्णा ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और कहा..

कृष्णा अभिषेक और तनिष्ठा चटर्जी कृष्णा अभिषेक और तनिष्ठा चटर्जी
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी हाल ही में अपनी फिल्म 'पार्च्ड' के प्रमोशन के लिए कृष्णा और भारती के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के सेट पहुंची. लेकिन जब उनके सांवले रंग को लेकर वहां उनका मजाक बनाया गया तो वह शो बीच में ही छोड़कर चली गईं.

उनका गुस्सा यहीं नहीं थमा, बल्कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने रंग को लेकर उड़ाए गए मजाक का विरोध किया. उनके इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कलर्स टीवी ने न सिर्फ उनसे माफी मांगी, बल्कि आपत्तिजनक हिस्से को हटाने का भी फैसला किया.

Advertisement

इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी में नया अपडेट ये है कि शो के होस्ट कृष्णा ने इस मामले पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. वेबसाइट डीएनए ने जब इस बारे में कृष्णा से बात की तो उन्होंने कहा कि तनिष्ठा ये सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं. अगर उन्हें इस शो के फॉरमेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी तो उन्हें शो पर आना ही नहीं चाहिए था.

इतना ही नहीं, उन्होंने तनिष्ठा पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग शो पर राधिका अाप्टे को ज्यादा तवज्जो दे रहे थे. शायद ये बात भी तनिष्ठा को खटक रही होगी.

जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या किसी के रंग या उसकी बॉडी पर कमेंट करना ठीक है तो उन्होंने कहा, यह शो का फॉरमेट है और हमने वही मस्ती की जो हम हमेशा करते हैं. वह शो को एन्जॉय कर रही थीं लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह का मजाक अच्छा नहीं लग रहा. हालांकि राधिका और लीना को किसी भी कमेंट से कोई भी परेशानी नहीं थी. उन्होंने हमारे साथ डांस भी किया.

Advertisement

और जैसा कि कहा जा रहा है कि वह शो से बीच में ही निकल गईं, तो बता दें कि ये गलत है. क्योंकि तीन एक्ट के बाद हमें यह एहसास हुआ कि तनिष्ठा इस शो के एन्जॉय नहीं कर रही हैं. तब मैंने और डायरेक्टर ने फैसला किया कि अब उन्हें भेज देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement