Advertisement

तापसी पन्नू का कंगना रनौत पर हमला, 'सुशांत के जरिए लोग अपनी भड़ास निकल रहे'

तापसी ने कहा- ये काफी दुखी है कि सुशांत के निधन के बाद ये सब हो रहा है. सुशांत के निधन का लोग अपने फायदे के लिए जबरन इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. मुझे इस मामले में जबरन घसीटा गया.

कंगना रनौत-तापसी पन्नू कंगना रनौत-तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच काफी समय से जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों की ट्विटर वॉर जगजाहिर है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद तापसी-कंगना के बीच हमले तीखे हो गए हैं. आउटसाइडर्स-इंसाइडर्स की डिबेट में तापसी का सपोर्ट ना मिलने पर कंगना भड़की थीं. जिसके बाद से दोनों के बीच जंग जारी है. तापसी कंगना को हिपोक्रेट कहती हैं तो कंगना ने तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा. अब इंडिया टुडे से बातचीत में तापसी ने कंगना पर तीखे हमले किए हैं.

Advertisement

तापसी का कंगना रनौत पर हमला

तापसी ने कहा- ये काफी दुखी है कि सुशांत के निधन के बाद ये सब हो रहा है. सुशांत के निधन का लोग अपने फायदे के लिए जबरन इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. मुझे इस मामले में जबरन घसीटा गया. फिर मैंने अपनी चुप्पी तोड़ी. कई सालों से मेरे खिलाफ गलत बातें कह जा रही थीं. सुशांत मामले में मेरा नाम जबरन लिया गया, मेरी मौजूदगी पर सवाल उठाया गया. फिर मैंने अपने लिए स्टैंड लेने की ठानी.

दिल तो हैप्पी है जी के अंश बागरी को गुंडो ने पीटा, सिर पर लगी चोट, FIR दर्ज

तापसी ने कहा- मुझे नहीं पता कि क्यों पिछले एक साल से मेरे बारे में बातें बोली जा रही हैं. जबकि मैंने उनके लिए हमेशा अच्छा ही बोला. हम दोनों ही आउटसाइडर्स हैं. जो भी इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स हैं और जिन्होंने बड़ा अचीव किया है मेरे दिल में हमेशा से उनके लिए सम्मान रहा है. किसी की जर्नी एक जैसी नहीं हो सकती है. सबका सही गलत अलग होता है क्योंकि हम सब अलग पर्सनैलिटी हैं.

Advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्स के इस कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है सोफी-जो जोनस की बेटी का नाम?

''बस क्योंकि मेरा सही गलत आपसे मैच नहीं करता तो इसका मतलब ये नहीं कि आप मुझे नीचा दिखाओ. इंसाइडर और आउटसाइडर की बहस के अलावा भी बात करने के लिए बड़े मुद्दे हैं. ये हिपोक्रेसी है कि आप एक आउटसाइडर के लिए खड़े हो और दूसरे आउटसाइडर पर निशाना साध रहे हो. पहले आप बताओ कि आप किसकी तरफ हो. लोग अपना पर्सनल स्कोर सेटल कर रहे हैं. मैंने कभी मना नहीं किया आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव नहीं होता. लेकिन हम इस हैरेसमेंट और बुलिंग के लिए क्या कर रहे हैं. अभी तो बस ब्लेम गेम चल रहा है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement