Advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्स के इस कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है सोफी-जो जोनस की बेटी का नाम?

कयास लगाए जा रहे हैं कि सोफी और जो की बेटी का नाम गेम ऑफ थ्रोन्स के एक पॉपुलर कैरेक्टर से लिया गया है. यूजर्स में विला नाम को लेकर बज बना हुआ है. सोफी टर्नर के शो गेम ऑफ थ्रोन्स में एक कैरेक्टर का नाम था जिसे खासा पॉपुलैरिटी मिली थी.

जो जोनस-सोफी टर्नर जो जोनस-सोफी टर्नर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

सोफी टर्नर और जो जोनस अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोफी ने 22 जुलाई को लॉस एंजेलिस के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. कपल के प्रतिनिधि ने सोफी की डिलीवरी की जानकारी सोमवार को साझा की है. बच्चे के जनम के बाद उसके नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

एक अमेरिकन वेबसाइट के मुताबिक सोफी और जो की बेटी का नाम विला रखा गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये नाम गेम ऑफ थ्रोन्स के एक पॉपुलर कैरेक्टर से लिया गया है. यूजर्स में विला नाम को लेकर बज बना हुआ है. सोफी टर्नर के शो गेम ऑफ थ्रोन्स में एक कैरेक्टर का नाम था जिसे खासा पॉपुलैरिटी मिली थी. यह गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवें सीजन 'द लास्ट ऑफ द स्टार्क्स' में शामिल था. इसमें एलिस होली नोक्स ने विला का किरदार निभाया था. चूंकि सोफी भी इस शो का अहम हिस्सा रह चुकी हैं, तो ऐसे में उनकी बेटी का नाम इस शो से कनेक्ट किया जा रहा है.

Advertisement

मालूम हो कि सोफी और जो या जोनस पर‍िवार के किसी भी सदस्य ने अभी तक बेटी के नाम को लेकर कोई पुष्ट‍ि नहीं की है. वहीं फैंस कपल को इस नए मेहमान के आने की जमकर बधाईयां दे रहे हैं. जहां सोफी और जो, मम्मी-पापा बन गए हैं, वहीं उनकी देवरानी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस चाची बन गई हैं. पिछले दिनों प्रियंका ने बताया था कि वे वीड‍ियो कॉल्स के जर‍िए अपनी जेठानी सोफी की तबीयत की जानकारी लेती रहती हैं.

शो 'भाखरवाड़ी' के कर्मचारी की कोरोना से मौत, टीम के 8 लोग कोविड पॉजिटिव

प्रियंका चोपड़ा बनीं चाची, गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी ने दिया बेटी को जन्म

दो बार हुई जो-सोफी की शादी

सोफी और जो जोनस ने पिछले साल मई में शादी की थी. उनकी पहली शादी एक सीक्रेट वेड‍िंग थी. बाद में उन्होंने फ्रांस में फ्रेंच रीति-रिवाजों के साथ धूमधाम से शादी की थी. उनकी शादी में कपल ने जितना ध्यान खींचा उतना ही प्रियंका ने भी लोगों का दिल जीता. दरअसल, इस वेड‍िंग में प्रियंका ने स्पेशली डिजाइंड इंड‍ियन साड़ी को चुना था जिसमें उनकी खूब तारीफ हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement