शो 'भाखरवाड़ी' के कर्मचारी की कोरोना से मौत, टीम के 8 लोग कोविड पॉजिटिव

आजतक के साथ बातचीत में सीरियल के निर्माता जे डी मजीठिया ने कहा कि उन्हें इस घटना से बहुत दुख हुआ और वो पूरी कोशिश कर रहे हैं क‍ि उस कर्मचारी के परिवार की पूरी मदद मिल सके.

Advertisement
भाखरवाड़ी शो कास्ट भाखरवाड़ी शो कास्ट

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

कॉमेडी सीरियल 'भाखरवाड़ी' में काम करने वाले एक कर्मचारी की कोरोना की चपेट में आने के बाद 21 जुलाई को मौत हो गई. उस वक्त कर्मचारी के साथी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. गाइडलाइन्स के मुताबिक 26 जुलाई से तीन दिनों के लिए शूटिंग बंद कर दी गई और पूरी कास्ट और क्रू का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया.

Advertisement

सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिनको आइसोलेट कर दिया गया है और इलाज भी शुरू हो गया है. इस सीरियल के निर्माता हैं जे डी मजीठिया जो इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स के वाइस चेयरमैन भी हैं. आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में जे डी मजीठिया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें इस घटना से बहुत दुख हुआ और वो पूरी कोशिश कर रहे हैं क‍ि उस कर्मचारी के परिवार की पूरी मदद मिल सके.

प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया ने सीरियल 'भाखरवाड़ी' के सेट पर ही अपने पूरे क्रू के रहने का इंतजाम करवाया है. साथ ही सबको पर्सनल लॉकर्स भी दिए गए हैं. जिस कर्मचारी का निधन हुआ वो भी शूटिंग शुरू होने से लेकर 13 जुलाई तक सेट पर ही रह रहा था. इस घटना के बारे में बताते हुए जे डी मजीठिया ने बताया, "अब्दुल हमारे यहां टेलर था और 10-12 सालों से हमारे साथ काम कर रहा था. 1 जुलाई को उसका टेम्प्रेचर 94.8 था, पल्स 76 और ऑक्सी मीटर 96 था. 13 जुलाई को उसका टेम्प्रेचर था 91.8, पल्स 78-80 और ऑक्सी मीटर 98 जो सबसे अच्छा होता है. जब उसने हमें कहा की वो थोड़ा वीक फील कर रहा है तो बीच में वो एक-आध बार डॉक्टर के पास जाकर आया था. उस समय डॉक्टर ने उससे कहा कि उसे वीकनेस और वायरल इन्फेक्शन है. वैसे रोज ज्यादा काम नहीं होता है टेलर को और इन दिनों सेट पर सभी बहुत ही सहयोग दे रहे हैं.

Advertisement

काम पर आने से एक दिन पहले हुई मौत

'हम भी उसे सेट पर आराम करने देते थे. 11 तारीख को अच्छा फील कर रहा था वो लेकिन 13 तारीख को उसने कहा क‍ि उसे थोड़े दिन के लिए घर जाना है. वो चला गया और हम भी रोज उसके साथ संपर्क में थे. हमारा एक रूल है क‍ि वापस काम ज्वाइन करने से पहले क्लियर मेडिकल रिपोर्ट होनी चाहिए. तो हमारे प्रोडक्शन का एक ग्रुप है जहां 19 तारीख को अब्दुल को बोला गया क‍ि वापस आने से पहले डॉक्टर की रिपोर्ट लेकर आना. वो नॉर्मल था और काम पर आना चाहता था. 21 तारीख को फिर हमने फोन किया ये जानने के लिए क‍ि वो कैसा है, लेकिन उसके घरवालों ने बताया कि वो तो अभी गुजर गया. हम लोग यकीन ही नहीं कर पाए."

शूटिंग की गाइडलाइन्स के मुताबिक सेट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है. ऐसे में प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया ने शूटिंग शुरू करने से पहले सबका इंश्योरेंस भी करवाया है. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "हमने उसका इंश्योरेंस तो करवा दिया था. अब हम कोशिश कर रहे हैं क‍ि जल्द से जल्द काम हो जाए और उसके परिवार को कंपनसेशन मिल जाए. मैं कोशिश कर रहा हूं पूरी मदद करने की. हम सब कुछ कम महत्वपूर्ण रख रहे हैं ताकि उसके घर पर उसकी पत्नी और बच्चों के पास पैसा पहुंच जाए.''

Advertisement

आजतक के साथ बातचीत में प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया ने ये तक कहा क‍ि उनके लिए इंसान की जिंदगी से ऊपर काम नहीं है. शूटिंग शुरू करने से पहले उन्होंने अपनी पूरी कास्ट और क्रू से कंसल्ट किया था और सबकी मर्जी के साथ ही इस सीरियल की शूटिंग शुरू हुई. उन्होंने बताया हर हफ्ते वो अपनी टीम के साथ डॉक्टर्स से कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा, " सरकार ने सेट पर डॉक्टर्स और नर्स को हटाने के लिए कह दिया था लेकिन फिर भी हमारे सेट पर आज भी एक नर्स हैं जो हर दिन सबका चेकअप करते हैं और रिकॉर्ड रखते हैं.

करण जौहर से होगी पूछताछ! सुशांत के भाई ने उठाई CBI जांच की मांग

सेट पर ऐसे मेंटेन करते हैं सोशल डिस्टेंसिंग

हम एक भी गुफअप नहीं चाहते. हमने सेट पर शेयर अ सैनिटाइजर का कॉन्सेप्ट रखा है. हर एक घंटे में एक बंदा सैनिटाइजर की बोतल लेकर पूरे सेट पर घूमता है और सबके साथ सैनिटाइजर शेयर करता है. हमने पहले अम्ब्रेला का कांसेप्ट इंट्रोड्यूस किया था जहां सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने के लिए सबको सेट पर छाते दिए गए. ऐसी कोई चीज नहीं है जो हमने नहीं की हो."

ऐश्वर्या-आराध्या को अस्पताल से मिली छुट्टी, अमिताभ बोले- खुशी के आंसू आ गए

Advertisement

29 जुलाई से सीरियल 'भाखरवाड़ी' की शूटिंग फिर से शुरू होगी. लेकिन शूटिंग शुरू करने से पहले प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया ने अपने सभी कास्ट और क्रू को कोकिला बेन हॉस्पिटल के डॉक्टर के साथ जूम कॉल पर कंसल्ट करवाया जहां पर सभी ने अपने प्रश्न डॉक्टर के सामने रखे और डॉक्टर ने सभी के जवाब भी दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement