Advertisement

इस एक्टर ने अपने ही घर में की चोरी, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

तेलुगु फिल्म एक्टर सम्राट रेड्डी के खिलाफ चोरी का मामला केस दर्ज हुआ है. सम्राट की पत्नी हर्षिता रेड्डी ने इस बात की शि‍कायत पुलिस में दी है...

पत्नी के साथ एक्टर सम्राट रेड्डी पत्नी के साथ एक्टर सम्राट रेड्डी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

तेलुगु फिल्म एक्टर सम्राट रेड्डी के खिलाफ चोरी का मामला केस दर्ज हुआ है. सम्राट की पत्नी हर्षिता रेड्डी ने इस बात की शि‍कायत पुलिस में दी है. हर्षिता की शिकायत पर सम्राट को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. सम्राट रेड्डी का असली नाम जी.वी.एस. कृष्णा रेड्डी है.

खबर के मुताबिक सम्राट रेड्डी ने अपनी बहन सहिती रेड्डी के साथ 13 जनवरी को पत्नी हर्षिता के घर उस वक्त घुसकर तोड़फोड़ और चोरी की. हर्षिता उस दौरान अपने घर पर नहीं थीं. माधापुर, हैदराबाद पुलिस थाने में हर्षिता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके पति ने घर में घुसकर फर्नीचर तोड़ने के अलावा ज्वैलरी और सीसीटीवी कैमरे की चोरी की है.

Advertisement

जब कास्ट‍िंग काउच की श‍िकार हुई एक्ट्रेस, 5 प्रोड्यूसर्स से समझौते को कहा

पुलिस के मुताबिक कपल के बीच फैमिली प्रॉब्लम चल रही है और दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं. सम्राट के खिलाफ आईपीसी धारा सेक्शन 380 और 448 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस सम्राट की बहन के गोवा से लौटने का इंतजार कर रही है.

'बाहुबली 2' ने संडे को कमाए 46.5 करोड़, तोड़ा शाहरुख का 3 साल पुराना रिकॉर्ड

बता दें कि सम्राट और हर्षिता की शादी 2015 में हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही हर्षिता ने अलग होने का फैसला किया था. 2017 में हर्षिता ने सम्राट के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement