Advertisement

वॉल्वारिन सीरीज की तीसरी फिल्म ‘लोगन’ का ट्रेलर रिलीज

हॉलीवुड की एक्शन फिल्म 'एक्स मैन' के एक किरदार वॉल्वारिन पर बनी फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है. इस सीरीज की तीसरी फिल्म ‘लोगन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है...

'लोगन' वॉल्वारिन सीरीज की तीसरी फिल्म है. 'लोगन' वॉल्वारिन सीरीज की तीसरी फिल्म है.
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

ह्यू जैकमैन के और 'वॉल्वारिन' सीरीज की फिल्मों के फैंस का इंतजार खत्म हुआ. अगले साल 3 मार्च को इस सीरीज की तीसरी फिल्म ‘लोगन’ रिलीज होने वाली है. 'वॉल्वारिन' सीरीज की तीसरी फिल्म और एक्स-मेन सीरीज की दसवीं फिल्म ‘लोगन’ का ट्रेलर आ गया है.

पिछले 16 साल से ह्यू जैकमैन ‘एक्स-मेन’ सीरीज में वॉल्वारिन का किरदार कर रहे हैं और फिल्म में उन्हें लोगन के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

ह्यू जैकमैन लोगन के रूप में इस फिल्म में आखिरी बार नजर आएंगे. इस फिल्म में ह्यू जैकमैन अधेड़ उम्र में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में अगर एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको ऐसा कुछ अभी देखने को नहीं मिलेगा.

इस फिल्म ‘नारकोज’ सीरीज के एजेंट स्टीव मर्फी यानी की एक्टर बॉयड हॉलब्रुक की एंट्री हुई है. फिल्म का निर्देशन जेम्स मैनगोल्ड ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement