Advertisement

'द जंगल बुक' अमेरिका से पहले भारत में होगी रिलीज

'आयरन मैन' जैसी बड़ी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर जॉन फवेरो , अपनी अगली फिल्म 'द जंगल बुक' लेकर आने वाले हैं और मजे की बात ये है की यह फिल्म भारत में यूएसए से एक हफ्ते पहले रिलीज होगी.

'द जंगल बुक'  का एक सीन 'द जंगल बुक' का एक सीन
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

'द जंगल बुक' फिल्म अमेरिका से पहले भारत में आठ अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म में 12 साल के भारतीय-अमेरिकी बाल नील सेठी ने 'मोगली' की भूमिका निभाई है.

डिज्नी इंडिया स्टूडियो की उपाध्यक्ष अमृता पांडे ने एक बयान में कहा, 'हम यह पुष्टि करते हुए रोमांचित हैं कि डिज्नी की फिल्म 'द जंगल बुक' अमेरिका में रिलीज होने से एक सप्ताह पहले भारत में रिलीज होगी. हमारे पास 'द जंगल बुक' में भारतीय दर्शकों को हैरान करने के लिए बहुत सी चीजें हैं.'

Advertisement

'आयरन मैन' फिल्म के निर्देशन के लिए जाने-जाने वाले निर्देशक जॉन फेवरोऊ ने इसका निर्देशन किया है. वहीं, इसमें बेन किंग्सले, बिल मुर्रे, स्कार्लेट जोहानसन और इदरिस एल्बा जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है.

देखें फिल्म 'द जंगल बुक' का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement