Advertisement

एक बार फिर 'जंगल जंगल...' दिलाएगा बचपन की याद

एक बार फिर आप नए अंदाज में 'जंगल-जंगल बात चली...' सुन कर अपने बचपन के दिनों में चले जाएंगे. जी हां, फिल्म 'जंगल बुक' में आपको ये गाना सुनने और देखने को मिलेगा.

फिल्म 'द जंगल बुक' फिल्म 'द जंगल बुक'
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

याद है आपको 90 का समय, जब आप दूरदर्शन पर संडे के दिन 'जंगल बुक' देखा करते थे और उसके गाने 'जंगल जंगल बात चली है' को गुनगुनाते थे. एक बार फिर से आपके सामने वही गाना आने वाला है, जिसे फिल्म 'द जंगल बुक' में देखा और सुना जा सकता है.

8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म 'द जंगल बुक' के हिंदी डब में आपको यह गाना एक बार फिर से सुनने को मिलेगा. इस सॉन्ग में म्यूजिक विशाल भरद्वाज का है और गाने को गुलजार साहब ने ही लिखा है.

Advertisement

इस फिल्म को हिंदी में प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पूरी और अभिनेत्री शेफाली शाह ने डब किया है. 'द जंगल बुक' 8 अप्रैल को भारत में रिलीज होगी जो की बाकी देशों से एक हफ्ते पहले रिलीज की जाएगी. चलिए आप भी सुनिए ये गीत और बचपन की यादों में खो जाइए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement