Advertisement

पाकिस्तान पर आधारित इस भारतीय शॉर्ट फिल्म ने जीते हैं 22 अवॉर्ड, आप भी देखें

जानिए कैसी है, पाकिस्तान पर आधारित भारतीय शॉर्ट फिल्म- द स्कूल बैग. फिल्म को अब तक 22 अवॉर्ड दिए जा चुके हैं.

फिल्म के एक दृश्य में राशिका दुग्गल फिल्म के एक दृश्य में राशिका दुग्गल
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

ये तो सभी को मालूम है कि बड़े पर्दे हर अच्छी बुरी फिल्म का जायका दोगुना हो जाता है. लेकिन कभी-कभी टीवी के छोटे पर्दे से भी दूर YouTube के डिजिटल पर्दे पर भी कमाल की फिल्में आती हैं. हम बात कर रहे हैं यू-ट्यूब चैनल लार्ज शॉर्ट फिल्म द्वारा शेयर किए गए शॉर्ट फिल्म 'द स्कूल बैग' की. फिल्म 15 मिनट की है लेकिन जादू 3 घंटे वाला ही है.

Advertisement

कहानी पाकिस्तान के पेशावर की है जहां एक 6 साल का स्कूली बच्चा फारूख (सरताज कक्कड़) अपनी अम्मी (राशिका दुग्गल) से अपने सालगिरह के मौके पर नए स्कूल बैग की डिमांड करता है. लेकिन उसकी अम्मी उसे मना कर देती है. अगली सुबह जन्मदिन वाले दिन जब फारूख बात करने से इनकार कर देता है तभी उसकी नजर नए स्कूल बैग पर जाती है. आगे जो भी होता है वो आपके दिल को छू कर गुजरेगा. फिल्म को देखते हुए आप ठहर जाएंगे.

कुछ हद तक मुमकिन है कि दर्शक फिल्म का क्लाइमैक्स पहचान लें, लेकिन डायरेक्टर धीरज जिंदल ने फिल्म का जादू फिर भी कायम रखा है. आप सबकुछ जानते हुए भी देखना चाहेंगे. स्कूल बैग के इर्द गिर्द बुनी गई इस फिल्म में पाकिस्तान से लेकर मानवता और मां बेटे के रिश्ते को भी बखूबी फिल्माया गया है. इस फिल्म ने अब तक 22 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और दुनियाभर में इसे सराहा भी गया है.

Advertisement

बात एक्टिंग की करें तो राशिका दुग्गल ने वही किया जिसके लिए वो जानी जाती रही हैं. राशिका को जानने के लिए दर्शक शॉर्ट फिल्म 'चटनी' भी देख सकते हैं. बाकी फारूख भी किरदार में मासूमियत लाने में कामयाब रहे. सिनेमैटोग्राफी भी लाजवाब रही. एक घर और कुछ स्कूल शॉट के बीच जो भी किया गया बेहतरीन था. साउंड की बात करें तो जिस तरह से फिल्म के दौरान रेडियो को इस्टेबलिश किया गया वो तारीफ ए काबिल था. वैसे भी साउंड फिल्मों में सेकंड स्क्रीन राइटर का काम करता है.

अब आपको फिल्म देख कर तय करना होगा कि क्या फिल्म का उद्देश्य पूरा होता है? क्या फिल्म विषय पर न्याय करती दिखती है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement