
आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया है. नेशनल लॉकडाउन की वजह से ये कदम उठाया गया है. बॉलीवुड की ये पहली बड़ी फिल्म होगी जिसे पहले थियेटर पर रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया है. जाहिर है, लॉकडाउन के चलते ये एक बड़ा और महत्वपूर्ण शिफ्ट माना जा रहा है.
दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म का फायदा ये है कि इससे कोई भी फिल्म या वेबसीरीज एक ही झटके में पूरी दुनिया में उपलब्ध हो जाती है. वहीं थियेटर्स रिलीज के चलते एक सीमित दर्शक वर्ग ही किसी फिल्म को देख पाता है. इसके अलावा फिल्में चाहे कितनी ही बेहतरीन प्रदर्शन क्यों ना कर रही हो, इन फिल्मों को थोड़े समय बाद थियेटर्स से हटा दिया जाता है. नई फिल्मों की रिलीज के चलते थियेटर मालिकों को ऐसा करना पड़ता है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर किसी भी निर्देशक की फिल्म हमेशा उपलब्ध रहती है. ऐसे में इन फिल्मों को किसी भी समय देखा जा सकता है.
यही कारण है कि नेशनल लॉकडाउन के चलते कई मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं. वहीं थियेटर्स सपोर्ट करने वाले दर्शकों का मानना है कि फिल्म का असली अनुभव सिनेमाघरों में विशालकाय स्क्रीन पर ही लिया जा सकता है. इसके अलावा कई निर्देशक भी ऐसे हैं जिनकी फिल्मों का कैनवास इतना बड़ा होता है जिसका मजा मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर नहीं है.
कड़ा होगा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और थियेटर्स का संघर्ष
संजय लीला भंसाली, क्रिस्टोफर नोलन, एवेंजर्स सीरीज जैसे तमाम प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जो लार्जर दैन लाइफ हैं और लोगों को एक जबरदस्त सिनेमैटिक अनुभव देते हैं. हालांकि ये भी सच है कि कुछ ही ऐसे फिल्ममेकर्स हैं जो इतने बड़े स्केल पर अपनी फिल्में तैयार करते हैं. गुलाबो सिताबो के अलावा अक्षय कुमार की सूर्यवंशी से लेकर सलमान खान की राधे को लेकर भी चर्चा है कि ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि थियेटर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के इस संघर्ष में कौन बाजी मारता है.