Advertisement

देश में भी खूब देखा जा रहा है पाकिस्तान का यह 'रमजान' स्पेशल एड

पाकिस्तान का ये एड सोशल मीडिश पर खूब हो रहा है शेयर, आप भी देखें ये एड.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

हाल ही में यूट्यूब पर एक एड अपलोड किया गया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया जा रहा है. दिल को छू लेने वाले इस पाकिस्तानी एड में 'रमजान' के माहौल को देखते हुए एक शानदार मैसेज दिया गया है.

यह एड वीडियो तीन बच्चों और एक समोसे बेचने वाले शख्स पर फिल्माया गया है. वीडियो दरअसल सर्फ एक्सेल ब्रांड द्वारा जारी किया गया जिसमें इस ब्रांड की टैगलाइन दाग अच्छे हैं को खूबसूरत मैसेज के जरिए बयां किया गया है. इस एड में दिखाया गया है कैसे रमजार जैसे खास मौके पर एक छोटा सा बच्चा अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक बूढ़े शख्स की मदद करते नजर आते हैं. एड के आखि‍र में संदेश देते हुए कहा गया है कि, किसी मदद करना भी तो एक इवादत है....इस रमजान आप भी अपने बच्चों को मदद करने की सीख दें.

Advertisement

देखें यह शानदार एड:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement