Advertisement

सनी लियोन और दीपक डोबरियल का नो स्मोकिंग ऐड वीडियो देखा आपने

'नो स्मोकिंग' की जागरुकता के लिए सनी लियोन और दीपक डोबरियाल का शानदार ऐड वीडियो जारी.

पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

सनी लियोन की दीवानगी का नशा उनके चाहने वालों के सिर पर तो चढ़ा ही रहता लेकिन इन दिनों सनी लियोन एक वीडियो के जरिए नौजवानों एक नशे से तौबा करने की हिदायत दे रही हैं.

दरअसल सनी लियोन का यह नया ऐड वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वह फिल्म 'तनु वेड्स मनु' फेम एक्टर दीपक डोबरियाल और एक्टर आलोक नाथ के साथ नजर आ रही हैं. इस ऐड में दीपक डोबरियाल एक चेन स्मोकर के रूप में दिखाए गए हैं, जिसकी जिंदगी में अब वो पल आ गया है जब कोई भी दवा काम नहीं आती और वह अपने जिंदगी के आखि‍री दिन गिनते हुए दिखाए गए हैं. ऐड में एक बार फिर से आलोक नाथ, 'बाबूजी' के किरदार में शानदार नजर आ रहे हैं. वह ऐड में दीपक से उसकी आखिरी इच्छा पूछते हैं तो वो शादी करने की बात कहता है और वो भी सनी लियोन के साथ. और फिर घर पर बहू के रूप में सनी लियोन घर आती हैं अभी सनी संग दीदार शुरू हुआ ही हाता है कि सिग्रेट की लत दीपक की जान ले लेती है.

Advertisement

नो स्मोकिंग के प्रति जागरुकता भैलाने के लिए इस वीडियो में एक्टर्स ने सि‍गरेट सिगरेट ना पीने की अपील की है.

हाल ही में इस ऐड वीडियो को मुंबई के एक थि‍एटर में लॉन्च किया गया, इस मौके पर सनी लियोन और दीपक डोबरियाल ने भी शिरकत की.

देखें सनी लियोन और दीपिक डोबरियाल का 'नो स्मोकिंग ऐड' वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement