Advertisement

'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' के पप्पी जी ने कहा इतने प्यार की उम्मीद नहीं थी

'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' फिल्म में अपनी जबर्दस्त अदाकारी से छाप छोड़ने वाले एक्टर दीपक डोबरियाल का मानना है कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी.

Deepak Dobriyal Deepak Dobriyal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' फिल्म में अपनी जबर्दस्त अदाकारी से छाप छोड़ने वाले एक्टर दीपक डोबरियाल का मानना है कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी.

दीपक ने फिल्म में भोले-भाले और मिलनसार 'पप्पीजी' की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. दीपक इससे पहले फिल्म 'ओंकारा' और 'नॉट अ लव स्टोरी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वह मानते हैं कि 'तनु वेड्स मनु' फ्रेंचाइजी ने उन्हें कैरेक्टर एक्टर के रूप में स्थापित किया.

Advertisement

दीपक ने कहा, 'लोगों ने मुझ पर बेशुमार प्यार लुटाया, जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी. इसलिए मैं खुश हूं.' उन्होंने कहा, 'मैंने पिछली फिल्म में नींव तैयार कर ली थी, इसलिए मेरी भूमिका उतनी चुनौतीपूर्ण नहीं थी. मुझे बस अपने किरदार को आगे बढ़ाने की जरूरत थी और मैंने वही किया.'

दीपक आगे सलमान खान स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में एकदम नए अवतार में नजर आएंगे.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement