Advertisement

श्रीदेवी की ये इच्छा बेटी जाह्नवी अपने बर्थडे पर करने जा रही हैं पूरी

अपने 21वें जन्मदिन पर मां श्रीदेवी की इस ख्वाइश को पूरा करेंगी बेटी जाह्नवी कपूर.

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

श्रीदेवी को इस दुनि‍या से गए हुए 10 दिन बीत चुके हैं. उनका परिवार इस गम से उबरने की कोशि‍श कर रहा है और इसी बीच जाह्नवी का 21वां जन्मदिन भी आ गया है. पहली बार जाह्नवी अपना ये जन्मदिन मां के बिना मनाएंगी. आखि‍र कैसे जाह्नवी अपनी जिंदगी के इस सबसे बड़े दुख के बीच बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी?

श्रीदेवी की सौतेली बेटी बोलीं- 'मेरी बहनों को ट्रोल करना बंद करें'

Advertisement

श्रीदेवी के परिवार ने जाह्न्वी का 21वां बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा परिवार जाह्नवी के लिए एक सरप्राइज डिनर प्लान करने वाला है. दरअसल, श्रीदेवी भी जाह्नवी के बर्थडे पर कुछ ऐसा ही करना चाहती थीं. श्रीदेवी की दुबई में रुकने की एक वजह ये भी थी कि वह जाह्न्वी के लिए  शॉपिंग करना चाहती थीं.

मौत से 15 दिन पहले श्रीदेवी ने इस एक्ट्रेस को किया था फोन

श्रीदेवी की इच्छा के मुताबिक बर्थडे सेलिब्रेशन

bollywoodlife.com की रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जाह्नवी एक अनाथ आश्रम में जन्मदिन मनाएंगी. अनाथ आश्रम में जन्मदिन सेलिब्रेट करने की रीत इस परिवार में श्रीदेवी ने ही शुरू की थी और अब जाह्नवी इसे जारी रखना चाहती हैं. एक तरह से यह जाह्नवी की मां को श्रद्धांजलि भी है. श्रीदेवी हमेशा अपनी बेटियों और फैन्स को प्यार बांटने का संदेश देती आई हैं. 

Advertisement

बता दें जन्मदिन से पहले जाह्नवी ने अपनी मां के निधन को लेकर एक इमोशनल लेटर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस खत में जाह्नवी ने कहा था- मैंने और खुशी ने अपनी मां को खोया है और पापा ने अपनी जान. जाह्नवी ने फैन्स का उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद भी किया था और उनकी मां को हमेशा इसी तरह से प्यार करते रहने की गुजारिश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement