Advertisement

BO पर TOH धाराशायी, 4 हफ्ते में बधाई हो ने कमाए 120 करोड़

आमिर खान की फिल्‍म ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन गिरता जा रहा है. दर्शकों और क्रिटिक्‍स के निगेटिव फीडबैक का सीधा असर फिल्‍म के कलेक्‍शन पर पड़ा है.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (इंडिया टुडे) ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (इंडिया टुडे)
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

बड़े बजट में बनी आमिर खान की फिल्‍म ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन गिरता जा रहा है. दर्शक और क्रिटिक्‍स के निगेटिव फीडबैक का सीधा असर फिल्‍म के कलेक्‍शन पर पड़ा है. फिल्म पूरी तरह से धाराशायी हो गई है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन आंकड़े साझा किए हैं. फिल्‍म ने गुरुवार तक सभी भाषाओं में कुल  140.40 की कमाई कर ली है. बुधवार के मुकाबले भी फिल्म का कलेक्शन गुरुवार को कम रहा. बुधवार को फिल्म ने 3.5 करोड़ की कमाई की थी. जबकि गुरुवार को इसकी कमाई 2.60 करोड़ रही. इस हिसाब से फिल्म के हिंदी कलेक्शन की बात करें तो कुल 8 दिनों में फिल्म ने 134.95 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement

फिल्‍म का बजट 240 करोड़ है. बजट के हिसाब से इसकी कमाई को बहुत कमजोर माना जा रहा है. तरण आदर्श ने आने वाले कुछ दिनों में फिल्म की कमाई का अंदाजा लगाते हुए बताया है कि हिंदी में फिल्म की कमाई 150 करोड़ के आस-पास रहेगी. फिल्म से अब किसी भी करिश्मे की उम्मीद नहीं है. जबसे फिल्म रिलीज हुई है तबसे कमाई में पहले दिन के बाद से सिर्फ गिरावट ही दर्ज की गई है. बुधवार को कमाई में 19.54 % की गिरावट दर्ज की गई. वहीं गुरुवार को फिल्म की कमाई को 25.71 करोड़ का नुकसान हुआ.

बॉक्स ऑफिस पर ठग्स के साथ लगी बाकी फिल्मों की बात करें तो इसमें बधाई हो रिलीज के चौथे हफ्ते भी दम तोड़ने का नाम नहीं ले रही. फिल्म की कमाई शानदार रही है. तरण आदर्श ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है.

Advertisement

बधाई हो के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते 66.10 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 28.15 करोड़ रही. तीसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 15.35 करोड़ दर्ज की गई और चौथे मूवी ने 10.80 करोड़ रुपए कमाए. इस हिसाब से कुल कमाई 120.40 करोड़ हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement