Advertisement

FilmWrap:नेहा धूपिया ने की शादी, चर्चा में अमिताभ की नातिन की फोटो

नेहा धूपिया ने की शादी, चर्चा में अमिताभ की नातिन की फोटो, सोनम कपूर ने संगीत में कॉपी किया अपना ही पुराना फैशन, कलंक के लिए इतनी मुश्क‍िल ट्रेनिंग ले रहे वरुण, बंद होने से पहले बोल्ड हुआ ये शो- जानें 10 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

अंगद बेदी, नेहा धूपिया अंगद बेदी, नेहा धूपिया
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

नेहा धूपिया ने की शादी, चर्चा में अमिताभ की नातिन की फोटो, सोनम कपूर ने संगीत में कॉपी किया अपना ही पुराना फैशन, कलंक के लिए इतनी मुश्क‍िल ट्रेनिंग ले रहे वरुण, बंद होने से पहले बोल्ड हुआ ये शो- जानें 10 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

किसी को कानोकान खबर नहीं हुई, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी कर ली शादी

Advertisement
सोनम कपूर की शादी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी शादी कर ली. उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड अंगद बेदी से दिल्ली में शादी की. सीक्रेट वेडिंग के बाद दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को खुशखबरी दी. दोनों ने पारंपरिक सिख रिवाज से शादी की. अंगद बेदी, नेहा धूपिया के बेस्ट फ्रेंड भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद करण जौहर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने नए जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं.  

चर्चा में अमिताभ की नातिन की फोटो, किसका बेटा है ये मिस्ट्री ब्वॉय?

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की एक फोटो इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. इसमें वे एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं. दोनों की ये फोटो किसी पार्टी की बताई जा रही है. वैसे नव्या मिजान के साथ कई बार कैमरे में कैप्चर हो चुकी हैं. नव्या जब भी मुंबई आती हैं, वे मिजान से जरूर मिलती हैं. तस्वीर में नव्या-मिजान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सोनम कपूर ने संगीत में कॉपी किया अपना ही पुराना फैशन, देखें सबूत

बी-टाउन की स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार सोनम कपूर की शादी इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड शादी बन चुकी है. अपने फैशन सेंस से हर बार तारीफ बटोरने वाली एक्ट्रेस के वेडिंग लुक्स पर फैंस की नजरें बनी हुई थीं. सोनम के संगीत, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन के लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. वे अपनी शादी में एक रॉयल ब्राइड के रूप में नजर आईं. सोनम ने संगीत में गोल्डन और व्हाइट कलर का लहंगा पहना था. वैसे तो एक्ट्रेस इस लुक में काफी इंप्रेसिव लगीं. लेकिन अगर गौर से देखा जाए तो उनके संगीत का लुक उन्हीं के एक पुराने लुक से दो मामलों में कॉपी था.

Video: कलंक के लिए इतनी मुश्क‍िल ट्रेनिंग ले रहे वरुण, MI से तुलना

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कलंक' की तैयारियों में जुटे हैं. फिल्म के लिए वह कड़ी फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं. 31 वर्षीय वरुण ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से अपने वर्कआउट की एक वीडियो शेयर की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- कलंक के लिए नाइट ट्रेनिंग. चार साल बाद ऐसा किरदार मिला, जिसकी ट्रेनिंग के लिए मैं उत्साहित हूं. इस मूवमेंट को तभी करें, जब आप इससे अच्छी तरह वाकिफ हो जाएं. इसमें मास्टर होने में मुझे कुछ वक्त लगा है. नए मिशन इम्पॉसिबल (MI) थीम को प्ले कर रहा हूं.

Advertisement

बंद होने से पहले बोल्ड हुआ ये शो, लीड जोड़ी का किसिंग सीन वायरल

टीवी सीरियल 'पृथ्वी वल्लभ' ऑफ एयर होने से पहले चर्चा में बना हुआ है. इसकी वजह शो की लीड जोड़ी के बीच फिल्माया गया एक स्टीमी लिपलॉक सीन है.शो के जारी हुए नए प्रोमो में पृथ्वी और मृणाल के बीच एक किसिंग सीन देखने को मिल रहा है. प्रोमो में राजा तैलाप, मृणाल को पृथ्वी को मारने का आदेश देता है.  जैसे ही वो उन्हें मारने जाती है पृथ्वी उन्हें अपनी तरफ खींचकर किस करता है. जिसके बाद मृणाल अंत में पृथ्वी के पेट पर तलवार से वार करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement