Advertisement

FilmWrap: बेटी को डांटते श्रीदेवी का वीडियो वायरल, शादी के बाद यहां रहेंगी सोनम

निधन के बाद श्रीदेवी का एक और वीडियो वायरल, शादी के बाद सोनम लंदन रहेंगी या मुंबई, 10 महीने बाद दुबई जेल से रिहा हुईं एक्टर अमित टंडन की पत्नी, 'ये है मोहब्बतें' में होगी दिव्यांका के पति की एंट्री, सोफिया हयात ने सुनाया बच्चा खोने का दर्द- जानें 17 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

श्रीदेवी श्रीदेवी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

निधन के बाद श्रीदेवी का एक और वीडियो वायरल, शादी के बाद सोनम लंदन रहेंगी या मुंबई, 10 महीने बाद दुबई जेल से रिहा हुईं एक्टर अमित टंडन की पत्नी, 'ये है मोहब्बतें' में होगी दिव्यांका के पति की एंट्री, सोफिया हयात ने सुनाया बच्चा खोने का दर्द- जानें 17 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

निधन के बाद श्रीदेवी का एक और वीडियो वायरल, बेटी खुशी को डांटते दिखीं

Advertisement
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे खुशी कपूर को डांटते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर लगता है श्रीदेवी या तो शूटिंग कर रही हैं या इंटरव्यू में हैं. जिसके दौरान एकदम से खुशी कपूर आती हैं और मां श्रीदेवी से कुछ कहती हैं. जिससे श्रीदेवी डिस्टर्ब हो जाती हैं. वे प्यार से बेटी को डांटते हुए कहती हैं, खुशी प्लीज, जाओ और वहां जाकर बैठ जाओ.

शादी के बाद सोनम लंदन रहेंगी या मुंबई, दिया जवाब

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के बाद लोगों को अब यह जानने की उत्सुकता है कि सोनम लंदन में रहेंगी या मुंबई में. दरअसल, आनंद का बिजनेस लंदन में भी है और वो अपना ज्यादातर समय वहीं बीताते हैं.

10 महीने बाद दुबई जेल से रिहा हुईं एक्टर अमित टंडन की पत्नी

Advertisement

एक्टर अमित टंडन की पत्नी रुबी टंडन आखिरकार दुबई की जेल से बाहर आ गई हैं. वे 10 महीने बाद अपनी 7 साल की बेटी से मिल पाई हैं. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, रुबी जेल से बाहर आ चुकी हैं. बस कुछ लीगल औपचारिकताओं को पूरा करना बाकी है. अमित टंडन और उनकी बेटी फिलहाल दुबई में ही हैं.

'ये है मोहब्बतें' में होगी दिव्यांका के पति की एंट्री, आएगा ये ट्विस्ट

दिव्यांका त्रिपाठी के शो 'ये है मोहब्बतें' में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में 8 महीने का लीप दिखाया जाएगा. इशिता अपने बेटे आदित्य को गोली मारेंगी जिसके बाद वो सलाखों के पीछे चली जाएंगी. रमन-इशिता के बीच दूरियां आ जाएंगी. इतने सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स के बीच एक और नया अपडेट सामने आया है. खबरें हैं कि शो में उनके रियल लाइफ हसबैंड विवेक दहिया फिर से एंट्री करने वाले हैं.

सोफिया हयात ने सुनाया बच्चा खोने का दर्द, अब दिखने लगी हैं ऐसी

मॉडल से नन बनी एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात शादी के 1 साल बाद पति से अलग हो चुकी हैं. बीते दिनों उन्होंने पति पर फ्रॉड होने का आरोप लगाया था. रिश्ते के बुरे दौर की वजह से उन्हें अपना बच्चा भी खोना पड़ा था. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ अपने बच्चे को खोने का दुख जताया है. सोफिया ने इंस्टापोस्ट पर अपने फैटी स्टमक की तस्वीर डालते हुए लिखा, मिसकेरेज के बाद मेरा शरीर ऐसा हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement