Advertisement

10 महीने बाद दुबई जेल से रिहा हुईं एक्टर अमित टंडन की पत्नी

एक्टर अमित टंडन की पत्नी रुबी टंडन 10 महीने बाद दुबई की जेल से रिहा हो गई हैं.

अमित टंडन, रुबी टंडन अमित टंडन, रुबी टंडन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

एक्टर अमित टंडन की पत्नी रुबी टंडन आखिरकार दुबई की जेल से बाहर आ गई हैं. वे 10 महीने बाद अपनी 7 साल की बेटी से मिल पाई हैं.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, रुबी जेल से बाहर आ चुकी हैं. बस कुछ लीगल औपचारिकताओं को पूरा करना बाकी है. अमित टंडन और उनकी बेटी फिलहाल दुबई में ही हैं.

दुबई की जेल में बंद है इस एक्टर की वाइफ, लगे गंभीर आरोप

Advertisement

बता दें, एक्टर अमित टंडन पत्नी से मिलने अक्सर दुबई की जेल में जाया करते थे. रुबी की गिरफ्तारी 10 महीने पहले हुई थी. मुश्किल घड़ी में अमित ने पत्नी को सलाखों से बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

रुबी से दुबई जेल में मौनी रॉय मिलने गई थीं. सूत्र बताते हैं कि रुबी और मौनी में गहरी दोस्ती है. बताते चलें कि दुबई हेल्थ अथॉरिटी (DHA) ने रुबी पर सरकारी अधिकारियों को धमकाने और उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाया था. रुबी एक डर्मेटॉलजिस्ट हैं.

जेल में जब अमित टंडन की वाइफ रूबी से मिलने पहुंचीं मौनी रॉय

अमित टंडन और रुबी की शादी 2007 में हुई थी और इस कपल की 7 साल की एक बेटी भी है. रुबी के जेल जाने से पहले दोनों के अलग होने की भी खबरें आई थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement