Advertisement

Film Wrap: कटरीना को मिली भारत, अब जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम?

सलमान की फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा के बाहर होने के बाद कटरीना कैफ को किया गया साइन. 'धड़क' की रिलीज के बाद जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के पास अभी त‍क कोई फिल्म नहीं हैं. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • ,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

सलमान की फिल्म भारत में प्रियंका चोपड़ा के बाहर होने के बाद कटरीना कैफ को किया गया साइन. 'धड़क' की रिलीज के बाद जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के पास अभी त‍क कोई फिल्म नहीं हैं. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

'भारत' में प्रियंका की जगह लेंगी कटरीना, सलमान संग हिट है जोड़ी

प्रियंका चोपड़ा के अचानक फिल्म भारत छोड़ने के बाद नई लीड हीरोइन की तलाश तेज हो गई थी. कई बॉलवुड एक्ट्रेस के नाम चर्चा में रहे. लेकिन अंत में सलमान खान की फेवरेट कटरीना कैफ को प्रियंका की जगह साइन कर लिया गया है.

Advertisement

धड़क के बाद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है काम? जानें क्या है सच

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' 60 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. दोनों स्टार्स की अदाकारी को फिल्म में फैंस ने सराहा है. लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों किस फिल्म में नजर आएंगे तो इसका जवाब खुद जाह्नवी-ईशान के पास नहीं है. जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर ने हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में कहा जब ये पूछा जाता है कि अगला प्लान क्या है? तो हम चुप हो जाते हैं. सबसे पहले जाह्नवी ने कहा, मैंने कई लोगों को ये कहते सुना है कि प्रोजेक्ट अभी पाइपलाइन में है. डायरेक्टर से बात चल रही है.

दिव्यांका ने पति‍ विवेक की फैन को कहा- 'पड़ेगा थप्पड़'

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस दिव्यांका त्रि‍पाठी के एक्टर पति विवेक दहिया का ट्रांसफोर्मेशन लुक छाया हुआ है. विवेक ने हाल ही में अपनी फिट बॉडी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस फोटो को देखकर इंप्रैस हुई एक फैन ने विवेक से एक दिन के लिए शादी करने की इजाजत दिव्यांका से मांग ली. इसके बाद दिव्यांका का रिएक्शन था....

Advertisement

प्रियंका-निक की शादी का ट्विटर पर बना मजाक, फनी Memes वायरल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के शादी और सगाई की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं. नई रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल 16 सितंबर को शादी कर सकता है. इस दिन निक जोनस का बर्थडे है. हालांकि शादी-सगाई को लेकर कपल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से इनकी शादी ट्रेंड हो रही है.

रोल के बदले एक्ट्रेस से हुई थी घिनौनी डिमांड, 8 माह तक नहीं मिला काम

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में लंबे समय से कास्ट‍िंग काउच के मुद्दे पर बहस जारी है. इस बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में मेहरुन्न‍िसा के किरदार न‍िभाने वाली अदिति राव हैदरी ने चौंका देने वाला खुलासा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement