Advertisement

Film Wrap: अब ऐसी हैं सोनाली बेंद्रे, BO पर इस माह 7 बड़े क्लैश

न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर की बीमारी का इलाज करा रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की तबीयत कैसी है, जानिए आज की ताजा खबरों में. साथ ही अगस्त में आने वाली उन फिल्मों के बारे में, जिनका बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा. दिनभर की बड़ी खबरें पढ़िए एक साथ. 

मुल्क पोस्टर, सोनली बेंद्रे अपने बेटे के साथ. मुल्क पोस्टर, सोनली बेंद्रे अपने बेटे के साथ.
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर की बीमारी का इलाज करा रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की तबीयत कैसी है, जानिए आज की ताजा खबरों में. साथ ही अगस्त में आने वाली उन फिल्मों के बारे में, जिनका बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा. दिनभर की बड़ी खबरें पढ़िए एक साथ.  

कैंसर अब कैसी हैं कैंसर का इलाज करा रहीं सोनाली बेंद्रे? ननद ने बताया  

Advertisement

कैंसर का इलाज करा रहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की तबीयत अब कैसी है? इस सवाल का जवाब सोनाली के बेटे की शेयर की गई लेटेस्ट फोटो को देखकर मिल जाएगा.

सोनाली के बेटे रणवीर बहल की न्यूयॉर्क में क्ल‍िक की गई एक तस्वीर उनकी ननद श्रष्टि आर्या ने पोस्ट की है. इसमें रणवीर काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनके चहरे की मुस्कान इस बात की ओर इशारा कर रही है कि फिलहाल उनकी मां सोनाली रिकवर कर रही हैं.

अगस्त में बॉक्स ऑफिस पर मेगा क्लैश, आपस में टकराएंगी 7 बड़ी फिल्में

अगस्त का महीना 2 वजहों से सिनेप्रेमियों के लिए खास होने वाला है. पहला ये कि उन्हें थियेटर में अलग-अलग कंटेंट की फिल्में देखने को मिलेगी. दूसरी वजह ये कि इस महीने बॉक्स ऑफिस पर दो नहीं बल्कि 7 फिल्में क्लैश होंगी. सभी फिल्में बड़े बैनर और स्टार्स की हैं. इन फिल्मों की लिस्ट में कॉमेडी, हॉरर, सीरियस, एक्शन थ्रिलर, सोशल ड्रामा, स्पोर्ट्स ड्रामा शामिल हैं. अगस्त का महीना बॉक्स ऑफिस क्लैश का सबसे बड़ा गवाह बनने वाला है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने शेयर की सि‍द्धार्थ माल्या संग फोटो, आए ऐसे कमेंट

जानी मानी वीजे-एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर को सिद्धार्थ माल्या के साथ फोटो पोस्ट करने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

अनुषा इन दिनों लव स्कूल सीजन 3 शो को बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ होस्ट कर रही हैं. अनुषा को देश से फरार बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ फोटो शेयर करने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

'पलटन' बॉयज का Look, बॉर्डर के बाद जेपी दत्ता को बड़ी हिट का इंतजार

जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर फिल्म पलटन 7 सितंबर को रिलीज होगी. वे पलटन से 12 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. वे वॉर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. बॉर्डर के बाद जेपी दत्ता को बड़ी हिट का इंतजार है. उनकी फिल्म रिफ्यूजी, उमराव जान और LoC करगिल ने खास बिजनेस नहीं किया था. पलटन उनका महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. मूवी 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना युद्ध पर है. इसमें सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. हीरोइनों की बात करें तो इसमें ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी. मूवी में काम कर रहे लीड एक्टर्स का फर्स्ट लुक सामने आया है. तस्वीरों में सभी आर्मी गेटअप में दिख रहे हैं.

Advertisement

अभिषेक के फैसले का था ऐश्वर्या को इंतजार, 8 साल बाद साथ करेंगे काम

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछली बार साल 2010 में पर्दे पर साथ नजर आए थे. फिल्म का नाम था 'रावण' जिसका निर्देशन किया था मणि रत्नम ने. तकरीबन 8 साल बाद ये दोनों स्टार्स पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम होगा 'गुलाब जामुन'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement