Advertisement

दिवाली से 3 दिन पहले होगा बड़ा धमाका, आएगा इस फिल्म का ट्रेलर

अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. इसका कुल बजट तकरीबन 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

2.0 का पोस्टर 2.0 का पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

अक्षय कुमार, रजनीकांत और डेजी शाह स्टारर फिल्म 2.0 के ट्रेलर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि फैन्स को अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर दिवाली से 3 दिन पहले रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है जिसमें एक पक्षी के पंजे में सेलफोन नजर आ रहा है.

Advertisement

इस सेलफोन की स्क्रीन पर लिखा गया है- ट्रेलर लॉन्च 3 नवंबर को. फिल्म 2.0 का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में ऐश्वर्या राय गेस्ट अपीयरेंस करती नजर आ सकती हैं. खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या का फिल्म में चिट्टी के साथ एक इमोशनल सीन होगा.

सोशल मीडिया पर आ रही कुछ खबरों के मुताबिक 2.0 की प्रीक्वल फिल्म (रोबोट) में फीमेल लीड रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का एक इमोशनल सीन 2.0 में दिखाया जाएगा. इस सीन में ऐश्वर्या चिट्टी को विदा करती नजर आ सकती हैं. 2.0 के हिंदी टीजर वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.

तकरीबन 500 करोड़ रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म की सिर्फ मार्केटिंग और प्रमोशन में ही 150 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. यह भारत की अब तक की सबसे महंगी और एडवांस फिल्म होगी. 500 करोड़ रुपये की बजट से बनी सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 से दर्शकों को खासी उम्मीदें हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement