Advertisement

माधुरी दीक्ष‍ित ने बताया आखि‍र क्यों जरूरी है ब्रेस्टफीडिंग

स्वास्थ्य मंत्रालय और यूनीसेफ की ओर से आयोजित 'मां....मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन' प्रोग्राम में माधुरी दीक्षित ने ब्रेस्टफीडिंग का महत्व समझाया.

उद्घाटन समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और अभि‍नेत्री माधुरी दीक्षित उद्घाटन समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और अभि‍नेत्री माधुरी दीक्षित
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

पूरे विश्व में अगस्त के पहले सप्ताह को वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के रूप में मनाया जाता है. हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के साथ एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 'मां....मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन' प्रोग्राम शुरू किया. इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय और यूनीसेफ की ओर से शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में माधुरी ने कहा, 'मां को जन्म के एक घंटे के अंदर निकलने वाला गाढ़ा दूध बच्चों को जरूर पिलाना चाहिए. यह बच्चे के लिए बहुत जरूरी है और कई बीमारियों से बचाने में टीके का काम करता है. यह भी जरूरी है कि बच्चे को छह महीने तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाया जाए.'

Advertisement

इसके उद्घाटन समारोह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि हर स्तर पर ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा देना चाहिए, क्योंकि यह मानव विकास की स्वाभाविक प्रभावी प्रक्रिया है.

नड्डा ने कहा, 'हर स्तर पर ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा देना चाहिए. हमें ब्रेस्ट-फीडिंग को पसंद करना चाहिए. यह मौत, बीमारी और गरीबी के खिलाफ बच्चे का पहला टीका है.'

इस इवेंट में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित भी मौजूद थीं. 

बच्चे के जन्म के बाद का एक घंटा है बहुत महत्वपूर्ण....

दो बच्चों की मां माधुरी दीक्षित इस अभियान की ब्रांड अंबेसडर हैं. इस प्रोग्राम में माधुरी ने कहा, 'मैं आज यहां आकर खुश हूं. मैं इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मंत्री महोदय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को फिर से धन्यवाद देती हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement