Advertisement

क्या समुद्र के नीचे रामसेतु है, अमेरिकी चैनल ने किया दावा?

रामसेतु ब्रिज पर अमेरिकी टीवी चैनल ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने रामसेतु के अस्तित्व में होने का संकेत दिया है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर ‘जय श्रीराम’ लिखकर अभिवादन व्यक्त किया है.

स्मृति ईरानी स्मृति ईरानी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

रामसेतु ब्रिज हमेशा से ही चर्चा में बना रहा है. इस ऐतिहासिक पुल पर अब अमेरिकी टीवी चैनल ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने रामसेतु ब्रिज के अस्तित्व में होने का संकेत दिया है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर ‘जय श्रीराम’ लिखकर अभिवादन व्यक्त किया है.

दरअसल, अमेरिकी टीवी चैनल ‘साइंस’ ने रामसेतु ब्रिज को लेकर एक प्रोग्राम बनाया है. जिसके प्रोमो में भारत-श्रीलंका के बीच मानव निर्मित पुल का अस्तित्व होने का संकेत दिया गया है. चैनल ने वैज्ञानिक तथ्यों को आधार में रखते हुए दोनों देशों को जोड़ने के लिए एक पुल के होने का दावा है. इस कार्यक्रम को 13 दिसंबर को ऑनएयर किया जाएगा.

Advertisement

स्मृति ईरानी का केरल सरकार पर हमला, कहा- राजनीतिक कब्रगाह बना राज्य

चैनल ने टि्वटर पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, क्या हिंदुओं के बीच चर्चित भारत और श्रीलंका को जोड़ने के लिए पुल होने का दावा सच है? वैज्ञानिक विश्लेषण उसकी मौजूदगी की ओर संकेत करता है. वीडियो में अमेरिकी पुरातत्व विशेषज्ञों के हवाले से दावा है कि पंबन और मन्नार द्वीप के बीच 50 किमी की दूरी पर पुल है. बताते चलें कि रामसेतु को एडम्स ब्रिज भी कहते हैं.

अर्शी ने रची शिल्पा को बाहर करने की साजिश, एक्स कंटेस्टेंट को लगा डर

बताते चलें कि इस प्रोग्राम का प्रोमो ऑनएयर होने के बाद स्मृति ईरानी ने वीडियो को री-ट्वीट करते हुए ‘जय श्रीराम’ लिखा है. अमेरिकी टीवी शो के इस दावे ने एक बार फिर से राम सेतु के अस्तित्व पर बहस छेड़ दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि 2005 में यूपीए-1 ने शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा था. तब बीजेपी ने इस परियोजना का विरोध किया था. बीजेपी ने पुल को नुकसान पहुंचने की बात कही थी. इस मामले में बीजेपी इस महीने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement